छत्तीसगढ़स्लाइडर

Chhattisgarh ED Raid: कोरबा कलेक्ट्रेट में कार्रवाई जारी, कलेक्टर से पूछताछ, भिलाई में कांस्टेबल के घर छापा

ख़बर सुनें

छत्तीसगढ़ के कई अफसरों और व्यापारियों पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। कोरबा कलेक्ट्रेट में गुरुवार दोपहर से ईडी की कार्रवाई जारी है। खनिज विभाग के विभिन्न दस्तावेजों को टीम के अधिकारी बारीकी से खंगाल रहे हैं। यह सारे कागजात कोयला परिवहन से जुड़े बताए जा रहे। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील है। कलेक्टर से भी देर रात तक पूछताछ की जाती रही है। वहीं एक टीम ने भिलाई में एक पुलिस कांस्टेबल अमित दुबे के घर पर भी छापा मारा। करीब चार घंटे चली जांच के बाद कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया। 
यह भी पढ़ें… Chhattisgarh ED Raid: IAS के घर मिला 2 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

देर रात 2 बजे कांस्टेबल को छोड़ा गया
ईडी की टीम ने दोपहर करीब 3 बजे कांस्टेबल अमित दुबे के भिलाई के शांति नगर स्थित घर पर छापा मारा। उनके साथ बड़ी संख्या में CRPF के जवान भी थे। कार्रवाई के बाद टीम कांस्टेबल अमित दुबे को हिरासत में ले लिया गया। बताया जा रहा है कि रात करीब 2 बजे कांस्टेबल को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक, कांस्टेबल के घर से 16 हजार रुपए कैश और आईफोन के दो खाली डिब्बे मिले हैं। जिन्हें ईडी की टीम जब्त कर अपने साथ ले गई है। 
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: आईएएस जेपी मौर्य, समीर विश्नोई को पूछताछ के लिए ले गई, ईडी डायरेक्टर रायपुर पहुंचे

ऊंची पहुंच और अफसरों से नजदीकी संबंध
सूत्रों के मुताबिक, कांस्टेबल होने के बावजूद अमित दुबे ऊंची पहुंच वाला है। उसके कई अफसरों से नजदीकी संबंध हैं। इनमें पुलिस के आला अफसर से लेकर आईएएस तक शामिल हैं। इन अफसरों में एक एडिशनल एसपी रैंक और सचिव रैंक के अफसर का भी नाम हैं। बताया जा रहा है कि इनसे करीबी के चलते ही यह कार्रवाई की गई। सूत्रों के मुताबिक, एक अफसर के बंगले से कुछ दस्तावेजों को हटाने और हेरफेर की बात सामने आ रही है। इसे लेकर कांस्टेबल की भूमिका की जांच ईडी कर रही है। 
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: CM की OSD, अफसरों-व्यापारियों पर छापा, IAS के घर से चार करोड़ नकद सहित दस्तावेज बरामद

दो दिन में एक घंटे के लिए परिवार से मिल सकेंगे समीर
ईडी ने कोर्ट में पेश करने के बाद वहां से समीर विश्नोई सहित दोनों कोयला व्यापारियों सुनील अग्रवाल और लक्ष्मीकांत तिवारी को आठ दिन की रिमांड पर लिया है। तीनों लोगों से ईडी रायपुर में ही पूछताछ करेगी। पहले इनको दिल्ली लेकर जाने की संभावना जताई जा रही थी। इन आठ दिनों के दौरान दो दिन में एक घंटे ही परिवार वालों से मिलने दिया जाएगा। आईएएस के घर से ईडी ने दो करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख रुपए कैश जब्त करने की जानकारी कोर्ट को दी है। 
 यह भी पढ़ें… Chhattisgarh में ED रेड: CM भूपेश बोले-BJP सीधे नहीं लड़ पा रही, इसलिए एजेंसियों का सहारा ले रही, ये फिर आएंगी

आईएएस जेपी मौर्य सहित अन्य से हो रही पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के सयाजी होटल में अपना कैंप ऑफिस बना रखा है। यहीं पर अफसरों से पूछताछ की जा रही है। माइनिंग डायरेक्टर जेपी मौर्य और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्नोई और उनकी पत्नी को ईडी ने बुधवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। अब रायगढ़ कलेक्टर को भी इस पूछताछ में शामिल कर लिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि रानू साहू की मौजूदगी में आज कलेक्टर बंगले की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें…Chhattisgarh ED Raid: पूर्व CM रमन सिंह ने कहा-बार-बार बोल रहा हूं, भूपेश बघेल ATM हैं सोनिया गांधी के

छत्तीसगढ़ में चार दिनों से जारी है ईडी की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में मंगलवार तड़के से ही ईडी की कार्रवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने IAS समीर विश्नोई के घर से दो करोड़ का सोना और अन्य ज्वैलरी व नगदी बरामद की गई। कार्रवाई को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने CRPF के करीब 200 और जवानों को छत्तीसगढ़ बुला लिया। इसके अलावा एक टीम कोरबा भी पहुंची है। वहां कलेक्ट्रेट स्थित माइनिंग दफ्तर में टीम ने छापा मारा है। रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले और दफ्तर में भी जांच की जा रही है। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं। 
 

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कई अफसरों और व्यापारियों पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। कोरबा कलेक्ट्रेट में गुरुवार दोपहर से ईडी की कार्रवाई जारी है। खनिज विभाग के विभिन्न दस्तावेजों को टीम के अधिकारी बारीकी से खंगाल रहे हैं। यह सारे कागजात कोयला परिवहन से जुड़े बताए जा रहे। पूरा कलेक्ट्रेट परिसर छावनी में तब्दील है। कलेक्टर से भी देर रात तक पूछताछ की जाती रही है। वहीं एक टीम ने भिलाई में एक पुलिस कांस्टेबल अमित दुबे के घर पर भी छापा मारा। करीब चार घंटे चली जांच के बाद कांस्टेबल को हिरासत में ले लिया गया। 

Source link

Show More
Back to top button