: अनूपपुर पर करप्शन का काला टीका: सरकारी नुमाइंदे लूट रहे सरकारी खजाना, 10 पंचायतों में कमीशन की इबारत, इंजीनियर को खुली छूट, सवालों के घेरे में CEO, क्या सांठगांठ में सिस्टम नतमस्तक ?
शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। वैसे अनूपपुर में विभागों की काली करतूत किसी से छिपी नहीं है. हर विभाग से कोई न कोई कारनामे सामने आते रहते हैं. पंचायतों की तो बात ही मत कीजिए. पंचायतों में कमीशन की बारिश हो रही है. यूं कहें कि सरकारी हुक्मराने अपने नुमाइंदों के साथ सरकारी खजाने को लूटने निकले हैं. बताया जा रहा है कि इंजीनियर की मिलीभगत से लाखों का करप्शन हो रहा है, लेकिन मजाल है कि कोई एक्शन ले. इन सबके बीच बड़े अवधे पर बैठीं CEO मैडम भी सवालों के घेरे हैं, जो कार्रवाई करने से कतरा रही हैं. क्या किसी बड़े चेहरे के पीछे ये खेल चल रहा है ?
10 ग्राम पंचायतों में कमीशन का खेला
दरअसल, जिले के जनपद अनूपपुर बदरा में इंजीनियर लव श्रीवास्तव वर्षों से जमे हुए हैं. कुछ दिनों के लिए नाम मात्र तीन - चार साल पहले ट्रांसफर हुआ था, लेकिन वर्तमान समय में अनूपपुर जनपद में कई वर्षों से पदस्थ हैं. 10 ग्राम पंचायतों में कमीशन लेकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं. ताजा मामला ग्राम पंचायत सकोला में 14 लाख 50 हजार के दो ग्रेवल रोड निर्माण से जुडा है.
निर्माण में लापरवाही
डस्ट का प्रयोग अत्यधिक मात्रा में ग्रेवल रोड में डाला जा रहा है. ना तो पानी का छिड़काव होता है और ना ही रोलर का प्रयोग किया जा रहा है. ग्रेवल रोड की मोटाई भी कम बताई जा रही है.
इन पंचायतों लव गढ़ रहे भ्रष्टाचार की इबारत
ग्राम पंचायत बदरा सकोला पकरिहा हरद धुम्मा बम्हनी छिन्ना अमलाई देवरी दैगवा ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की इमारत खड़ा कर चुके हैं. सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायतों में कार्यों के आधार पर 5 से लेकर 15 प्रतिशत कमीशन इंजीनियर का बंधा हुआ है.
विज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन