Logo
Breaking News Exclusive
IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए IVF से जुड़वां बच्चे हुए, सरकारी डॉक्टर संग मिलकर तीसरी पत्नी से लाखों की ठगी, चौथी ने दिया साथ कमजोर दीवार बनी हादसे की वजह, परिजनों ने की मुआवजे और कार्रवाई की मांग गरियाबंद में बाल-बाल बचे, बोले- सातवीं बार मुझ पर हमला हुआ, यह सुनियोजित साजिश एक्ट्रेस अंकिता-विक्की के परिवार समेत 11 ठिकानों पर छापेमारी, महावीर कोल वाशरी ने 10 करोड़ किए सरेंडर लड्डू में नशीली दवा मिलाकर परिवार के 8 लोगों को किया बेहोश, सोना लेकर भागा, रायपुर से गिरफ्तार गरियाबंद में CRPF जवान ने ड्यूटी के दौरान खुद को मारी गोली, ढेंकुनपानी कैंप में थी तैनाती कैसे खत्म हो गया इनसाइडर ट्रेडिंग केस, जानिए एक कॉल की पूरी कहानी ? होराइजन का आने वाला है IPO, लॉजिस्टिक्स सेक्टर में हलचल 18 कैरेट सोना 1,00,000 के पार, जानिए Gold Silver Price Update KSH इंटरनेशनल कंपनी ला रही 710 करोड़ का IPO, प्राइस बैंड 365 रुपए से 384 रुपए

: T-20 match India vs Australia in Raipur: टी-20 मैच में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी, जानिए टीम में क्यों नहीं होंगे Rohit और Virat ?

T-20 match between India vs Australia in Raipur: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 मैच खेला जाएगा. खबर है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार क्रिकेटर रायपुर नहीं आएंगे. स्टेडियम में मेंटेनेंस का काम चल रहा है. पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की कंपनी देव मॉस्को के विशेषज्ञ रायपुर पहुंच गए हैं. यह टीम लाइटों को दुरुस्त करने का काम कर रही है।

T-20 match between India and Australia in Raipur: मैच को लेकर क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया रायपुर में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार का बदला जरूर लेगी. बीसीसीआई की टीम 28 नवंबर को रायपुर और दोनों टीमें 29 नवंबर को यहां पहुंच सकती हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज रायपुर समेत देश के अन्य शहरों में भी आयोजित की जाएगी.

स्टेडियम पर काम शुरू हो गया

T-20 match between India and Australia in Raipur: रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में ग्राउंड स्टाफ की टीम मैदान की घास को संवारने में लगी है और PWD के कर्मचारी टूटी कुर्सियों को बदलने में लगे हुए हैं. 100 से ज्यादा कुर्सियां बदल दी गई हैं. मैदान में लगे लोहे के ग्रिल की भी मरम्मत करायी जा रही है. https://mpcgtimes.com/bhojpuri-actress-sexy-video-neha-singh-mms-video-leak/

जानिए कौन से खिलाड़ी आएंगे रायपुर

T-20 match between India and Australia in Raipur: भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह। प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान और मुकेश कुमार रायपुर में क्रिकेट खेल सकते हैं।

रायपुर आ रही ऑस्ट्रेलिया टी-20 टीम में कौन है शामिल?

T-20 match between India and Australia in Raipur: वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों की टेंशन बढ़ा दी थी. जो कंगारू टीम रायपुर आ सकती है उनमें शामिल हैं - मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़म्पा होंगे. 2023 वर्ल्ड कप में एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए हैं. https://mpcgtimes.com/bhojpuri-actress-sexy-video-neha-singh-mms-video-leak/

ऑस्ट्रेलियाई मशीनों से रखरखाव- how to book india vs australia match ticket raipur stadium

T-20 match between India and Australia in Raipur: रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में पिच और मैदान की घास को बनाए रखने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका से मशीनें लाई गई हैं। ग्राउंड स्टाफ इन मशीनों के जरिए घास पर लेबल लगाने और उसका रंग सही करने का काम कर रहा है. क्रिकेट मैच के अनुसार घास को मापा और काटा जाता है। विशाल मैदान की हर घास को एक ही साइज का बनाया जा रहा है, कर्मचारी दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं. https://mpcgtimes.com/neha-malik-new-sexy-pictures-neha-malik-bedroom-video-leak/
500 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे- how to book india vs australia match ticket raipur stadium
T-20 match between India and Australia in Raipur: टी-20 मैच के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है. पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर स्टेडियम के आसपास 500 से अधिक जवानों की ड्यूटी लगा दी है. खिलाड़ियों के ठहरने की जगह पर पुलिस के जवान भी रहेंगे. स्थानीय खुफिया टीमों को तैनात किया जा रहा है. खिलाड़ियों को नया रायपुर के एक रिसॉर्ट में ठहराया जा सकता है। अभ्यास के लिए एयरपोर्ट से आते समय खिलाड़ी कड़ी सुरक्षा में रहेंगे। [caption id="attachment_37605" align="alignnone" width="1024"]T-20 match between India and Australia in Raipur T-20 match between India and Australia in Raipur[/caption]
इसी वजह से रोहित और विराट नहीं आ रहे हैं- how to book india vs australia match ticket raipur stadium
  • T-20 match between India and Australia in Raipur: वर्ल्ड कप में लगातार मैचों के बाद रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और जसप्रित बुमरा जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की खबर है.
  • हार्दिक पंड्या भी चोटिल हैं. इस वजह से खिलाड़ी रायपुर नहीं आएंगे।
  • विराट कोहली को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.
  • टूर्नामेंट में खेले गए 11 मैचों में उन्होंने 3 शतकीय पारियों की मदद से 765 रन बनाए।

मैच के टिकट जल्द ही उपलब्ध होंगे

  • T-20 match between India and Australia in Raipur: रायपुर में होने वाले मैच के लिए जल्द ही ऑनलाइन टिकट बेचे जाएंगे.
  • रायपुर में ऑफलाइन काउंटर बनाकर भी कुछ टिकट बेचने की व्यवस्था की जा सकती है।
  • फिलहाल इस बारे में कुछ तय नहीं हुआ है, बीसीसीआई से मिले निर्देश के बाद स्थानीय स्तर पर टिकट बेचने के लिए स्टोर काउंटर शुरू किए जा सकते हैं.
https://mpcgtimes.com/sofia-ansari-sexy-video-viral-sofia-ansari-sexy-video-viral-in-blue-bikini/

पहला मैच इसी साल जनवरी में हुआ था- how to book india vs australia match ticket raipur stadium

  • T-20 match between India and Australia in Raipur: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट इतिहास में पहली बार जनवरी माह में भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच खेला गया.
  • रायपुर स्टेडियम में लोगों को विराट कोहली और रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखने को मिली.
  • उस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था.
  • रायपुर में तब न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में 108 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Tags :

विज्ञापन

विज्ञापन

जरूरी खबरें

विज्ञापन