: एकतरफा इश्क में कत्ल: हत्यारे ने मर्डर कर पुलिस से की आंख-मिचौली, बातों ही बातों में उगलता गया सच, अब हवालात में कटेंगी रातें
गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद पुलिस ने मर्डर मिस्ट्री के कातिल को धर दबोचा है. पुलिस की स्पेशल टीम ने दो साल पहले राजिम थाना क्षेत्र में हुई महिला के हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कातिल इतने शातिराना तरीके से वारदात को अंजाम दिया था कि केस को सुलझाने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. 2 साल बाद गुप्त कातिल को तलाश पाई. अब कातिल सलाखों के पीछे पहुंच गया है.
भाभी के साथ था पति का अफेयर: पति ने पत्नी का घोंट दिया गला, फिर सूली पर टांग दी लाश, कत्ल से इलाके में सनसनी दरअसल, मामला थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम जेन्जरा का है. जहां 20.11.2021 को सूचक उमेन्द्र साहू पिता शत्रुघन साहू उम्र 35 साल साकिन जेन्जरा ने थाना राजिम में मर्ग कायम कराया. इनकी पत्नी लोमेश्ववरी उम्र 30 साल 20.11.2021 को सुबह 05:30 बजे शौंच के लिए नाला तरफ गई थी, जो वापस नहीं आने से पता तलाश दौरान मूढ़ तराई मार्ग नाला के पास नाला में मृत अवस्था में मिली. अश्लील टीचर की गंदी क्लास: शिक्षक ने स्कूल में ही महिला कर्मचारी से किया सेक्स, VIDEO वायरल, कलेक्टर ने किया निलंबित गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश पर कातिल को दबोच लिया गया है. विशेष टीम के द्वारा थाना राजिम के मर्ग क्रमांक 59/21 की डायरी का अवलोकन कर नए सिरे से जांच कार्रवाई की गई. बारीकी से पूछताछ की गई. पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को अहम जानकारी दी. अवैध संबंध के शक में 3 कत्ल: सनकी आशिक ने मचाया कत्लेआम, महिला, बच्चा और ससुर को काट डाला, कातिल को उम्र कैद की सजा उन्होंने बताया कि मां ने मृत्यु के पूर्व इनको बताई थी कि जेन्जरा निवासी जवाहरलाल साहू इनके ऊपर गलत नियत रखता था. नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था. इस जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जवाहरलाल साहू से पूछताछ की गई, तब आरोपी गलत जवाब देते हुए आने ही बातों में फंसने लगा. कड़ाई से पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. चपरासी के इश्‍क में पति का कत्ल: बेवफा ने पहले दी नशे की गोलियां, फिर BF के साथ मिलकर उजाड़ा सुहाग, हत्यारा-हत्यारिन गिरफ्तार अपराध क्रमांक 206/2023 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी के डंडा को जब्त किया गया. आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने कातिल को जेल भेज दिया है. Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPSविज्ञापन
विज्ञापन
जरूरी खबरें
विज्ञापन