छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगधर्मस्लाइडर

राजीव लोचन महाराज बोले- हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने चाहिए: कहा- छठी माई के जिम्मे है सुरक्षा, दुश्मन ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं

Chhattisgarh Raipur Rajiv Lochan Maharaj said- Hindus should have 4 children: छत्तीसगढ़ के रायपुर के महादेव घाट में छठ पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय के साथ चित्रकुट धाम के राजीव लोचन दास महाराज भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हिंदुओं को 4 बच्चे पैदा करने की सलाह दे दी। उन्होंने कहा कि दुश्मन ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। सनातन धर्म में पैदा हुए बच्चों की रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है।

राजीव लोचन दास महाराज ने रायपुर के महादेव घाट में कहा कि भगवान सूर्य की बहन है छठी माई। महादेव की पुत्रवधु का नाम है छठी माई। भगवान शंकर और पार्वती के बड़े बेटे भगवान कार्तिकेय की धर्मपत्नी का नाम है छठी माई। छठी माई कहती है अरे हिंदुओं तुम हम दो हमारे दो, हम दो हमारे एक के चक्कर में सफाचट मत हो। तुम्हारे दुश्मन हम 5, हमारे पैंतालीस, सबके हाथ में एके सैंतालीस लेकर खड़े हैं।

उन्होंने आगे कहा कि तुम्हारे दुश्मन हम 5 हमारे पचहत्तर सबके हाथ में ईंट-पत्थर लेकर खड़े हैं। तुम सफाचट हो जाओगे। समय रहते अपने वेद, पुराण, शास्त्र, संतों की वाणी को गुरुमंत्र के रूप में स्वीकार करो। एक-दो नहीं 4 तो पैदा करो। सनातन धर्म में जो पैदा होता है, उसकी रक्षा करने की जिम्मेदारी छठी माई की होती है।

बता दें कि, 4 दिनों तक चलने वाले छठ पर्व के तीसरे दिन गुरुवार को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया। छत्तीसगढ़ के रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, सरगुजा, राजनांदगांव समेत कई जिलों में छठ घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। अब शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा और प्रसाद खाकर छठ व्रती 36 घंटे का उपवास पूरा करेंगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button