छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

Double Murder Case: लव अफेयर के चलते मां-बेटी की हत्या, नाबालिग के शव के साथ रेप, लिव-इन पार्टनर निकले आरोपी

Chhattisgarh Raipur mother daughter murder accused arrested update: छत्तीसगढ़ के रायपुर में मां-बेटी के दोहरे हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी लिव-इन पार्टनर हैं। आरोपियों ने महिला से अवैध संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया। मां-बेटी की हत्या दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में की गई।

रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी की दरमियानी रात को दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपियों की पहचान भरत दास दीवान और अनति लहरे के रूप में हुई है। आरोपी के महिला से अवैध संबंध थे।

नाबालिग के शव से दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार महिला आरोपी पर शादी का दबाव बना रही थी। इसी के चलते दोनों ने मिलकर धरसींवा थाना क्षेत्र में महिला और खमतराई थाना क्षेत्र में महिला की नाबालिग बेटी की हत्या कर दी। नाबालिग बेटी की हत्या के बाद आरोपी ने नाबालिग के शव से दुष्कर्म किया।

नाले में फेंका बच्ची का शव

आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से हत्या को अंजाम दिया था। हत्या अलग-अलग इलाकों में की गई, ताकि पड़ोसियों को इस बारे में शक न हो। आरोपी के खिलाफ धरसींवा और खमतराई में मामला दर्ज है। सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने बच्ची के शव को सड़क किनारे नाले में फेंक दिया था।

राजधानी में मां-बेटी की हत्या: बच्ची की नाली में और मां की घर पर मिली लाश, 2 दिन में 5 हत्याएं

10 टीमें गठित

जब पुलिस को शव मिले, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए एंटी क्राइम और साइबर यूनिट समेत 10 विशेष टीमें गठित की गईं। इस टीम में खमतराई थाना पुलिस और सिलतरा चौकी पुलिस भी शामिल थी।

30 किलोमीटर के दायरे की सीसीटीवी फुटेज खंगाली

चूंकि घटनास्थल ब्लाइंड स्पॉट था, इसलिए पुलिस ने 30 किलोमीटर के दायरे के हजारों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तीन लाख से ज्यादा संदिग्ध मोबाइल नंबरों का विश्लेषण किया गया। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए।

टीम 20 दिन तक गांव में रही

पुलिस की टीम लगातार 20 दिन तक गांव में रही और जांच की। इसके साथ ही क्राइम सीन को भी रीक्रिएट किया गया। दोनों आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल चाकू, ई-रिक्शा और दो मोबाइल जब्त किए गए।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button