
Chhattisgarh Raipur Mayor Meenal Choubey son cut cake in middle of road: रायपुर की मेयर मीनल चौबे के बेटे ने 27 फरवरी की देर रात कानून तोड़ा। इसी दिन मां मीनल ने मेयर पद की शपथ ली थी। मेहुल चौबे ने चंगोरा भाटा इलाके में सड़क पर दोस्तों के साथ केक काटा। आतिशबाजी कर जन्मदिन मनाया। जबकि सड़क पर ऐसा करना बैन है।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी। वहीं अब उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली गई है। मामले में मेहुल चौबे समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
मीनल ने मांगी माफी, कांग्रेस बोली- नियम सबके लिए बराबर, कार्रवाई हो
केक काटने का वीडियो वायरल होने के बाद मेयर मीनल चौबे ने माफी मांगी है। साथ ही ऐसी घटना दोबारा नहीं होने की बात कही है। इस मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि नियम सबके लिए बराबर है। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
सड़क जाम कर केक काटा तो इन धाराओं के तहत होगी कार्रवाई
अमिताभ जैन ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि कोई भी व्यक्ति सड़क जाम करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सड़क जाम करने पर एंटी-एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
गिरफ्तारी, 1 महीने जेल और लगेगा जुर्माना
कलेक्टर गौरव सिंह ने भी लोगों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें। बीच सड़क पर जन्मदिन मनाने वालों को हिदायत दी है, कि ऐसा कोई काम न करें जो उनको और उनके परिवार के लिए कष्ट का कारण बने।
एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने जानकारी दी कि, सड़कों पर जन्मदिन या पारिवारिक आयोजन किए जाने से सड़क जाम होता है। इस तरह की घटना अपराध की श्रेणी में आता है। इस तरह के मामले में गिरफ्तारी के साथ 1 माह की सजा, 5 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा
कांग्रेस नेता सहित 10 लोग हुए थे अरेस्ट
कुछ दिन पहले ही रायपुर में बीच सड़क पर केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित 10 लोगों को अरेस्ट किया गया था। कांग्रेस नेता विनोद कश्यप उर्फ भक्कू के समर्थकों ने देर रात करीब 20 मिनट तक आतिशबाजी की और फिर हंगामे के बीच केक काटा। इस बीच लोग परेशान होते रहे। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।
हाईकोर्ट ने पहले भी लगाई थी फटकार
बीते 30 जनवरी को रायपुर में रायपुरा चौक पर बीच सड़क पर दो कारें खड़ी थीं। कार के बोनट पर केक रखकर काटा गया, साथ ही हुड़दंग कर आतिशबाजी की गई। इस दौरान जिस नाबालिग लड़के का जन्मदिन था, उसका पिता भी मौजूद था।
उसने अपने बेटे को भी नहीं रोका। इस दौरान बीच सड़क पर कारें खड़ी होने की वजह से मुंबई-कोलकाता नेशनल हाईवे पर जाम लग गया था। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी।
साथ ही 300 रुपए की चालानी कार्रवाई पर नाराजगी जाहिर की थी। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई आम आदमी ऐसा करता तो उसे गुंडा-बदमाश बताकर जेल में डाल देते।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS