छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

लाल सलाम कहकर रायपुर में 60 लाख की डकैती: कमांडो ड्रेस में पिस्टल लेकर घुसे, नकली इंजेक्शन लगाया, पुलिस क्राइम नहीं कर पा रही कंट्रोल

Chhattisgarh Raipur house robbed of 60 lakhs VIDEO: छत्तीसगढ़ के रायपुर में निकाय चुनाव के दिन दिनदहाड़े करीब 20 मिनट में 60 लाख की लूट हो गई। लुटेरे कमांडो ड्रेस पहनकर घर में घुसे। उन्होंने बंदूक की नोक पर बुजुर्गों को बंधक बनाया। फिर डराने के लिए नकली इंजेक्शन लगाया। लाल सलाम कहते हुए कहा कि शोर मचाओगे तो घर को बम से उड़ा देंगे। चुनाव के दौरान तगड़ी सुरक्षा के बीच डकैती होना, पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर रहा है। मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, लुटेरे शंकर नगर इलाके के अनुपम नगर स्थित एक जर्जर मकान में पहुंचे थे। कार से उतरते हुए 5 लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इसमें एक महिला भी थी। पांचों लुटेरों ने प्रेमा वेल्लू (71), रजनी वेल्लू (67) और मनोहर वेल्लू (70) को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों पीड़ित भाई-बहन हैं, साथ रहते हैं और इनमें से किसी की शादी नहीं हुई है।

एक-एक कर सभी अंदर घुसे, एक-दूसरे को इशारे से बुलाया

सीसीटीवी के मुताबिक, 2:47 बजे वेल्लू परिवार के घर के सामने एक सफेद रंग की रिट्ज कार खड़ी हुई। कार में 5 लोग आए, जिनमें से 4 पुरुष और एक महिला थी। सभी के चेहरे ढके हुए थे।

इनमें से 2 लोग कमांडो ड्रेस में थे। 2 अन्य काले और सफेद रंग की ड्रेस में थे। उनके साथ एक महिला थी, जिसका चेहरा भी ढका हुआ था। एक-एक करके सभी डकैत मनोहर वेल्लू के घर में घुसे, वे एक-दूसरे को इशारे से अंदर आने के लिए कहते रहे।

अंदर जाकर बोले- आपने पुलिस से शिकायत की थी, हम आ गए

इस दौरान मनोहर और उसकी 2 बहनें घर के अंदर थीं। सबसे पहले कमांडो ड्रेस पहने एक डकैत अंदर घुसा और बोला कि आपने पुलिस से शिकायत की थी। हम आ गए हैं। घर के लोगों ने शिकायत से इनकार किया। इसके बावजूद सभी डकैत एक-एक करके जबरन अंदर घुस गए।

Chhattisgarh Nagar Nikay Election: वोटिंग के आखिरी समय में जमकर बवाल, EVM छीनते दिखे; रायपुर में ढेबर-गिदवानी समर्थकों में झड़प

मनोहर के मुंह पर टेप लगा था, हाथ-पैर भी बंधे थे

मनोहर और उसकी बहन को तुरंत उन पर शक हो गया। पीड़ितों ने बताया कि उन्होंने विरोध किया लेकिन लुटेरों ने मनोहर के मुंह पर टेप लगा दिया। फिर उन्होंने घर में रखे तौलिये से उसके हाथ-पैर बांध दिए और उसे जमीन पर बैठा दिया। फिर उन्होंने एक बहन के मुंह पर भी टेप लगा दिया। जबकि दूसरी बहन का मुंह उन्होंने अपने हाथों से बंद रखा।

इस दौरान लुटेरों में से एक ने मनोहर पर पिस्तौल तान दी और उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने यह भी कहा कि वे लाल सलाम गैंग से हैं। अगर शोर मचाया तो घर को बम से उड़ा देंगे। जिसके बाद भाई और दोनों बहनें डर गईं। फिर लुटेरों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया।

शरीर में लगाया नकली इंजेक्शन

पीड़ित परिवार के मुताबिक, घटना के दौरान लुटेरे अपने साथ इंजेक्शन भी लाए थे। जिसे दोनों महिलाओं के शरीर में लगाया गया। ताकि वे डर जाएं कि उन्हें एनेस्थीसिया दिया जा रहा है। हालांकि, इंजेक्शन का महिलाओं पर कोई असर नहीं हुआ। इस नकली इंजेक्शन की सुई उनके शरीर में ही फंसी रह गई। लुटेरे ऊपर का प्लास्टिक वाला हिस्सा अपने साथ ले गए।

पुलिस को शक है कि यह सिर्फ मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने के लिए किया गया। ताकि वे डर जाएं और पैसे का ठिकाना बता दें। जेवरात समेत 60 लाख लेकर भागे बताया जा रहा है कि इस डकैती में लूटी गई 60 लाख की रकम विधानसभा क्षेत्र के सकरी गांव के पास पुश्तैनी जमीन बेचकर हासिल की गई थी। उन्होंने पैसे बैंक में जमा नहीं किए बल्कि घर के दीवान के अंदर रख दिए। लूट के दौरान लुटेरों ने सबसे पहले एक महिला के गले से चेन लूटी। फिर अलमारी के अंदर रखे जेवरात भी लूट लिए। इसके बाद वे पैसे के बारे में पूछते रहे।

रायपुर में वोटिंग से पहले फायरिंग: युवक ने विवाद के बाद चलाई 2 गोलियां, वारदात CCTV कैमरे में कैद, 2 आरोपी अरेस्ट

परिजनों ने उन्हें टालने की कोशिश की लेकिन उन्होंने धमकी के डर से पैसे का ठिकाना बता दिया। फिर वे कैश लेकर वहां से भाग गए। कमरे में बंद कर मोबाइल भी छीन लिए भागते समय लुटेरों ने सभी को एक कमरे में बंद कर दिया और तीनों के मोबाइल फोन भी छीन लिए। जिसके कारण वे तत्काल किसी से संपर्क नहीं कर पाए। हालांकि, कुछ देर बाद एक महिला घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकली। फिर उसने पड़ोसियों को घटना की पूरी जानकारी दी। जिसके बाद खम्हारडीह पुलिस को सूचना मिली।

पीड़ितों से पूछताछ की जा रही- पुलिस

क्राइम ब्रांच के एएसपी संदीप मित्तल ने बताया कि यह घटना 2.30 से 3 बजे के बीच की है। पुलिस को 3.30 बजे सूचना मिली। पिस्टल जैसा हथियार भी रखा हुआ था। पीड़ितों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित दक्षिण भारत के रहने वाले हैं। पुलिस बारीकी से जांच कर रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button