छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

डिप्टी कमिश्नर बने शराब कोचिया: छत्तीसगढ़ में एक हफ्ते तक घूम-घूम कर नकली शराब की डील की, जानिए कितनी मिली शराब

Chhattisgarh Raipur Deputy Commissioner of Liquor Kochia: आबकारी विभाग ने रायपुर में बड़ी मात्रा में नकली शराब जब्त की है। 300 लीटर ओपी (ओवर प्रूवन लिक्विड) भी बरामद किया गया है। इसका इस्तेमाल नकली शराब बनाने में किया जाता था। इसके साथ ही आरोपी मोतीलाल साहू और युवराज साहू को भी गिरफ्तार किया गया है।

खास बात यह है कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर विकास गोस्वामी खुद कोचिया बन गए। इसके लिए वे एक हफ्ते तक अवैध शराब कारोबारी बने और नकली शराब बेचने वालों का पता लगाकर उन तक पहुंचे।

  

छत्तीसगढ़ BJP ने कांग्रेस को बताया अत्याचारी: भाजपा बोली- महिलाओं ने ही कांग्रेस से सत्ता छीनी, महिला कांग्रेस के प्रदर्शन पर किए 5 पोस्ट

ऐसे हुआ ऑपरेशन

डिप्टी कमिश्नर विकास गोस्वामी ने बताया कि, हमें कई दिनों से नकली शराब के काम की सूचना मिल रही थी। हमें इसे बनाने वालों को पकड़ना था। इसलिए ऑपरेशन की योजना बनाई। उन्होंने खुद कोचमैन बनकर नकली शराब बेचने वालों से संपर्क किया। अलग-अलग नंबरों से नकली शराब बनाने वालों से डील के बारे में बात की।

आरोपी मोतीलाल साहू से डील होने के बाद उसके पास से 40 पेटी नकली गोवा ब्रांड की शराब जब्त की गई। बिना होलोग्राम वाली यह शराब कार से बरामद की गई। इसी तरह टीम ने एक मिनी ट्रक से 12 पेटी और 8 पेटी नकली शराब लावारिस हालत में बरामद की। युवराज के पास से नकली शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाला 300 लीटर स्प्रिट भी मिला। इससे 1500 लीटर नकली शराब बनाई जा सकती थी।

3 साल की मासूम से रेप: छत्तीसगढ़ में चॉकलेट खिलाने के बहाने पड़ोसी ले गया, आरोपी खुद 3 बच्चों का है पिता

बारिश में हुई कार्रवाई

आबकारी विभाग के अफसरों को मुखबिरों से नकली शराब के परिवहन की सूचना मिली थी। यह शराब आसपास के जिलों के गांवों में बेची जानी थी। टीम ने नाकाबंदी कर अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी युवराज को बारिश में धर दबोचा।

आबकारी विभाग ने दावा किया है कि प्रदेश में अपनी तरह की यह पहली बड़ी कार्रवाई है। अवैध शराब तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली चीजें, खाली बोतलें, ढक्कन भी मिले हैं। मोतीलाल साहू और युवराज साहू दोनों को आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

लोग नकली और असली में फर्क नहीं कर पा रहे

मोतीलाल साहू के पास से नकली शराब बरामद की गई। शराब की पैकेजिंग ब्रांडिंग ऐसी थी कि लोग असली और नकली में फर्क नहीं कर पा रहे थे। आबकारी विभाग के सूत्रों ने बताया कि यह शराब गांव-गांव में खुलेआम बेचने की तैयारी में थी। इस शराब को पीने से लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती थीं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button