छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशव्यापारस्लाइडर

MP का युवक CG में 7वीं मंजिल से कूदा: पैर और रीढ़ की हड्डी तक टूटी, मरने से पत्नी से की थी फोन पर बात

Chhattisgarh Raipur Babylon Tower youth commits suicide by jumping video: छत्तीसगढ़ के रायपुर में बुधवार को बेबीलोन टॉवर की 7वीं मंजिल से कूदकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने से पहले युवक ने अपनी पत्नी से फोन पर बात की थी। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। युवक का नाम विजय बसोने है। वह एमपी के बालाघाट का रहने वाला था।

वह रायपुर में किराए के मकान में रहकर कचना स्थित एक होटल में अकाउंटेंट का काम करता था, लेकिन वहां तनख्वाह कम थी। वह नौकरी की तलाश में बेबीलोन टॉवर आया था। नौकरी नहीं मिलने से हताश होकर उसने छलांग लगा दी।

फर्श पर गिरते ही तेज आवाज सुनाई दी

बेबीलोन टॉवर की 7वीं मंजिल से कूदते युवक का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें युवक गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। फर्श पर गिरते ही तेज आवाज सुनाई देती है। हाथ थोड़ा सा हिलता है और उसकी मौत हो जाती है। चप्पल पैरों से निकलकर दूर फेंकी जाती है। विजय पैरों के सहारे जमीन पर गिरा, जिससे उसके पैरों की हड्डियां बुरी तरह टूट गईं। रीढ़ की हड्डी भी क्षतिग्रस्त हो गई है। युवक का सिर सीधे जमीन से नहीं टकराने से ज्यादा खून नहीं बहा। हालांकि, उसके सिर में भी चोटें आई हैं।

लाल सलाम कहकर रायपुर में 60 लाख की डकैती: कमांडो ड्रेस में पिस्टल लेकर घुसे, नकली इंजेक्शन लगाया, पुलिस क्राइम नहीं कर पा रही कंट्रोल

मौत से पहले उसके पास पत्नी का फोन आया

विजय रायपुर के पंडरी इलाके में किराए के मकान में रहता था। उसकी डेढ़ साल की बेटी है। उसके पिता और पत्नी यहीं साथ रहते हैं, जबकि मां बालाघाट में रहती है। बुधवार की सुबह उसने घर में नाश्ता नहीं किया था। उसने कहा कि उसकी तबीयत खराब है। इसके बाद वह अस्पताल की फाइल लेकर घर से निकल गया।

बताया जा रहा है कि मौत से पहले विजय की पत्नी ने उसे फोन किया था। उसकी पत्नी ने उससे पूछा कि वह अस्पताल गया था या नहीं। विजय ने कहा कि घर आकर बात करेगा। इसके बाद उसने फोन काट दिया। विजय की पत्नी दर्जी का काम करती है। उसे किडनी से संबंधित बीमारी थी। इलाज में काफी पैसा खर्च हो रहा था। वह कर्ज में भी डूबा हुआ था।

आईडी कार्ड और मोबाइल से हुई पहचान

इस मामले में सिविल लाइन सीएसपी अजय कुमार ने बताया कि मौत के बाद युवक की जेब से आईडी कार्ड और मोबाइल मिला, जिससे उसकी पहचान हुई। फिलहाल मौत की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ कर रही है। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button