छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगस्लाइडर

आरक्षक ने पेश की मानवता की मिसाल: गर्भवती महिला को 3 किमी कंधे पर लाद कर एंबुलेंस तक ले गया, रास्ते में हुई डिलीवरी

Chhattisgarh Raigarh Constable Vipin Kishore: छत्तीसगढ़ में पुलिस लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहती है। रायगढ़ जिले के थाना कापू क्षेत्र के पहाड़ और जंगल के बीच पारेमेर घुटरूपारा गांव बसा है। इस गांव में बरसात के दिनों में चार पहिया वाहन का पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में घुटरूपारा में एक गर्भवती महिला का दर्द उठना परिवार के लिए मुसीबत बन गया।

दरअसल, प्रसव पीड़ा शुरू होने के बाद परिवार के लोगों ने गर्भवती सुष्मिता 28 साल को अस्पताल तक पहुंचाने डायल-112 को मदद के लिए कॉल किया गया। कॉलर ने महिला को प्रसव पीड़ा होने की जानकारी दी। डायल 112 ड्यूटी में तैनात आरक्षक विपिन किशोर खलखो और ईआरवी वाहन चालक छोटू दास तुरंत रवाना हुए।

गर्भवती महिला का घर नाला, पहाड़ी के उस पार और वाहन आवागमन के लिए रास्ता नहीं होने से आरक्षक प्रबल किशोर और वाहन चालक छोटू दास पैदल ही महिला के घर पहुंचे। गर्भवती महिला की स्थिति को देखकर बिना देरी किये आरक्षक प्रबल किशोर ने कावड़ से प्रसव पीड़ित महिला को वाहन तक ले जाने घरवालों को राजी किया और स्वयं एक युवक के साथ कांवर में महिला को उठाकर डायल 112 वाहन की ओर चल पड़ा।

जनता के हित में विकास कार्य होंगे सांय-सांय: CM साय ने दुलदुला में बस स्टैंड, मिनी इंडोर स्टेडियम, स्कूल भवन और दुर्गा पंडाल समेत कई विकासकार्यों की घोषणा की

गर्भवती महिला को कांवर में लेकर जवान करीब 03 कि.मी. पहाड़ी नाला को पार कर डायल 112 के वाहन तक पहुंचा और वाहन में बिठाकर अस्पताल ले जा रहा था। रास्ते में गर्भवती को अत्यधिक पीड़ा होने से जवान ने सूझबूझ का परिचय देते हुए वाहन पेड़ की आड़ में खड़ा कराया, जहां मितानिन और महिला के परिजन ने बपर्दा गर्भवती महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया।

छत्तीसगढ़ में अंडर कंट्रोल है क्राइम: CM साय बोले- रायपुर गोलीकांड को अयोध्या दौरे से जोड़ना गलत, जानिए और क्या कुछ कहा ?

जिसे डायल 112 वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल जमरगा में दाखिल किया गया जहां जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। स्थानीय लोगों ने ऐसी स्थिति में डायल 112 के त्वरित प्रतिक्रिया और सहायता के लिए पुलिस की सराहना की है।

इसे भी पढ़ें- Bank FD Interest Rate: फिक्स्ड डिपॉजिट के निवेशकों के लिए बड़ी खबर, जानिए किन बैंकों ने बदल दिए ब्याज दर ?

इसे भी पढ़ें- Ola Cabs Exit Google Maps: अब गूगल मैप्स का उपयोग नहीं करेगा ओला कैब्स, 100 करोड़ बचाने की तैयारी ?

इसे भी पढ़ें- Share Market Investment Tips: Garden Reach Shipbuilders बनाएगा लखपति, शेयर बाजार में निवेशक हो गए मालामाल

इसे भी पढ़ें- Credit Card Hidden Charges: ग्राहक सावधान…क्रेडिट कार्ड कंपनियां लगा रही चूना, जानिए हिडेन चार्जेस ?

इसे भी पढ़ें- Offline UPI Payment Tips: मोबाइल में नहीं है इंटरनेट फिर भी हो जाएगा पेमेंट, जानिए कैसे करें बिना इंटरनेट ट्रांजैक्शन ?

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button