छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

CG में 31 नक्सली एनकाउंटर में ढेर: 2 जवान शहीद और 2 घायल, 1000 से अधिक जवानों ने चलाया ऑपरेशन, शाह बोले-2026 तक होगा सफाया

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर रविवार को हुई मुठभेड़ में 1000 से अधिक जवानों ने 31 नक्सलियों को मार गिराया।

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: सभी 31 के शव बरामद कर लिए गए हैं। मुठभेड़ बीजापुर के इंद्रावती नेशनल पार्क इलाके में हुई। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, मृत नक्सलियों की भी पहचान की जा रही है।

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: इस मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के एक-एक जवान शहीद हो गए, जबकि 2 जवान घायल भी हुए हैं, जिन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया है।

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: उनकी हालत खतरे से बाहर है। बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मौके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 81 नक्सली मारे गए हैं, जिसमें से 65 बस्तर संभाग में ही मारे गए हैं। इसमें बीजापुर समेत 7 जिले शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, 2024 में जवानों ने अलग-अलग मुठभेड़ों में 217 नक्सलियों को मार गिराया।

नक्सलवाद के कारण किसी नागरिक को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी- शाह

Chhattisgarh Naxal Encounter Video Update; BSF | Maharashtra Border: अमित शाह ने रविवार को कहा कि 31 मार्च 2026 तक नक्सलियों का खात्मा कर दिया जाएगा। इसके कारण देश के किसी नागरिक को अपनी जान नहीं गंवानी पड़ेगी।

शाह ने यह बात छत्तीसगढ़ में 31 नक्सलियों के मारे जाने के बाद कही। गृह मंत्री ने कहा कि भारत को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है।

2 फरवरी को मारे गए थे 8 नक्सली

2 फरवरी को सुरक्षा बलों ने बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया था। मारे गए सभी माओवादी पुरुष नक्सली थे। सुरक्षा बलों के करीब 800-1000 जवानों ने पीएलजीए कंपनी नंबर 2 के नक्सलियों को घेर लिया था। इनमें बड़े नेता भी शामिल थे। बल ने मौके से 303, 12 बोर, बीजीएल लांचर समेत इंसास बरामद किया।

20 दिन पहले गरियाबंद में मारे गए थे 16 नक्सली

20-21 जनवरी को गरियाबंद जिले के जंगल में भी मुठभेड़ हुई थी। करीब 80 घंटे तक चले इस ऑपरेशन में 16 नक्सली मारे गए थे। इनमें से 12 नक्सलियों पर कुल 3 करोड़ 16 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

मारे गए नक्सलियों में नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का सदस्य चलपति भी शामिल है। अकेले चलपति पर 90 लाख का इनाम था। मुठभेड़ में नुआपाड़ा-गरियाबंद-धमतरी डिवीजन कमेटी का प्रमुख सत्यम गावड़े भी मारा गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button