छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

गर्लफ्रेंड को मारकर जंगल में गाड़ा: हत्यारे ने तड़पा-तड़पाकर मारा, जानिए इश्क में आशिक क्यों बना हत्यारा ?

Chhattisgarh Girlfriend Murder; Live In Partner | Surajpur: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही महिला की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। शव को सोनगरा के जंगल में दफना दिया। 11 महीने बाद इसका खुलासा हुआ है। लापता पंडो जनजाति की महिला का कंकाल बरामद हुआ।

Chhattisgarh Girlfriend Murder; Live In Partner | Surajpur: घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवां चौकी की है। बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के शक में प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, महिला का पिता भी पिछले 6 महीने से लापता है।

कैसे हुआ खुलासा?

मामले में पंडो समाज ने 3 दिन पहले एसपी से शिकायत की थी। जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। जानकारी के अनुसार झिंगादोहर गांव निवासी सीमा पंडो (35) 21 जनवरी 2024 से लापता थी। सीमा पंडो के पिता सोहरलाल पंडो ने उस दौरान गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

प्रेमी की निशानदेही पर कंकाल बरामद

पुलिस जांच में पता चला कि सीमा पंडो शादीशुदा थी और उसके बच्चे भी हैं। वह अपने पति को छोड़कर मायके में रहने लगी थी। इसके बाद उसका आरोपी चंद्रिका राजवाड़े से प्रेम संबंध हो गया। सीमा पंडो 2017 से चंद्रिका राजवाड़े के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

Chhattisgarh Girlfriend Murder; Live In Partner | Surajpur: जांच के बाद पुलिस ने प्रेमी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने सारे राज उगल दिए। आरोपी ने बताया कि 21 जनवरी 2024 को सीमा की हत्या कर शव को 2 किमी दूर सोनगरा के जंगल में दफना दिया था।

Chhattisgarh Girlfriend Murder; Live In Partner | Surajpur: इसके बाद रविवार को पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में कंकाल बरामद किया। उसकी मां इंद्रमणि ने माला से उसकी पहचान की और फिर अंतिम संस्कार किया गया।

आरोपी ने कहा- अवैध संबंध के चलते हत्या की

पुलिस पूछताछ में चंद्रिका ने बताया कि सीमा के अन्य युवकों से भी अवैध संबंध थे। इसी बात को लेकर 21 जनवरी को दोनों के बीच विवाद हुआ था। विवाद के बाद उसने सीमा के सिर पर डंडे से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को झांपी नाले के किनारे 4 फीट गहरा गड्ढा खोदकर दफना दिया। उसके कपड़े भी जला दिए।

आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा

Chhattisgarh Girlfriend Murder; Live In Partner | Surajpur: मामले में पुलिस ने आरोपी चंद्रिका पंडो (48) निवासी सारसताल के खिलाफ धारा 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button