Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने अपने अधेड़ प्रेमी की हत्या कर दी। वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। इसलिए उसने रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी। उतई पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: दरअसल, 12 अगस्त को चुनकट्टा गांव में खेत चौकीदार मोहन साहू (50) अपने सर्वेंट क्वार्टर में लहूलुहान हालत में मिला था। उसे बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक माह पहले द्रौपदी को लेकर आया था
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: ओडिशा के बरगढ़ निवासी मोहन साहू पिछले तीन साल से हितेंद्र सिन्हा के चौहान बाड़ी (खेत) की रखवाली कर रहा था। हितेंद्र सिन्हा ने पुलिस को बताया कि उसने चौकीदार को खेत में बना क्वार्टर रहने के लिए दिया था। वह वहां अकेला रहता था। लेकिन एक माह पहले वह द्रौपदी उर्फ रानी को अपने साथ ले आया। उसे पत्नी बनाकर रखा था।
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: घटना के दिन से ही महिला लापता थी। इसीलिए पुलिस को उस पर शक हुआ, लेकिन हितेंद्र उस महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि द्रौपदी बलौदाबाजार जिले के तिल्दा गांव की रहने वाली है। उसे पकड़कर पूछताछ की गई।
शराब पीकर मारपीट करता था मोहन
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: महिला ने पुलिस को बताया कि मोहन शराब पीने का आदी था। वह अक्सर नशे में गाली-गलौज कर मारपीट करता था। जब उसने उसे जाने के लिए कहा तो उसने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इससे तंग आकर महिला ने लोहे की रॉड से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसका मोबाइल और बैग लेकर अपने पास रख लिया और घर में ताला लगाकर भाग गई।
मोबाइल बंद होने पर मालिक खेत पर आया
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: खेत मालिक हितेंद्र सिन्हा ने बताया कि घटना की सुबह उसने मोहन को फोन किया, लेकिन मोबाइल बंद था। उसका फोन कभी बंद नहीं हुआ, इसलिए वह सुबह 8 बजे बगीचे में पहुंचा। सर्वेंट क्वार्टर का कमरा बंद मिला। लेकिन कमरे के अंदर से किसी के कराहने की आवाज आ रही थी।
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: हितेंद्र ने कमरे का ताला तोड़ा तो मोहन गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा था। उसके साथ रहने वाली महिला द्रौपदी गायब थी। इसके बाद वह मोहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: मोहन द्रौपदी को रायपुर स्टेशन से लेकर आया था। द्रौपदी ने पुलिस को बताया कि 14 जुलाई को वह अपने पति केशर डहरिया से यह कहकर निकली थी कि वह अपने मायके जा रही है। वह रायपुर स्टेशन पर अकेली बैठकर ट्रेन का इंतजार कर रही थी।
Chhattisgarh Durg Girlfriend Kills Boyfriend: इसी बीच मोहन साहू आया और उसने पूछा कि वह कहां जा रही है और अकेली क्यों बैठी है। द्रौपदी ने मोहन को अपनी पूरी कहानी बताई तो मोहन ने उसे अपने साथ चलने को कहा। इसके बाद द्रौपदी मोहन के साथ रहने चुनकट्टा गांव आ गई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS