बिलासपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में इन दिनों कीमती लकड़ियों की तस्करी (smuggling of precious wood) बैखौफ जारी है. आए दिन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं. इसी बीच पुलिस ने अनूपपुर जिले के तीन चंदन लकड़ी तस्करों (sandalwood smugglers of Anuppur district) का भंडाफोड़ किया है. तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने चंदन लकड़ी की तस्करी (3 smugglers smuggled sandalwood) करने वाले 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 22 किलो 813 ग्राम चंदन लकड़ी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत करीब 35 हजार बताई जा रही है.
पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोटर साइकिलें भी बरामद की है. क्राइम ब्रांच और रतनपुर पुलिस ने यह कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक नंबर यूपी 73 एम 2396 और बिना नंबर की एक पल्सर बाइक में पेंड्रा की तरफ से तीन लोग आ रहे हैं.
मुखबिर ने बताया कि मोटरसाइकिल में चंदन की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में पोंडी मोड़ तिराहा के पास घेराबंदी कर 2 मोटर साइकिल में सवार 3 आरोपियों के पास से चंदन के 10 टुकड़े बरामद किए.
पुलिस ने आरोपी राजेश पनिका, राहुल पाल और ऋषभ जोशी को मध्य प्रदेश के अनूपपुर निवासी (Anuppur in Madhya Pradesh) को गिरफ्तार किया है. उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं.