Chhattisgarh Ambikapur pickup bike collision mother: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर-रायगढ़ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। इसमें मां-बेटे और बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा नेशनल हाईवे-43 पर सीतापुर थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 1 बजे सीतापुर से बाइक सवार अपने पड़ोसी मां-बेटे के साथ अंबिकापुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान मंगारी गांव के पास बाइक के आगे जा रही पिकअप अचानक मुड़ गई।
पिकअप से बचने की कोशिश की तो ट्रक ने उन्हें कुचल दिया
पिकअप से बचने की कोशिश में बाइक सवार गलत साइड आ गए। इसी दौरान अंबिकापुर से सीतापुर की ओर आ रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक ने वाहन रोककर डायल-112 को सूचना दी। सीतापुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बाइक सवार युवक ले भागे मोबाइल
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, हादसे के बाद मौके पर बाइक से पहुंचे दो युवक मृतकों का मोबाइल फोन उठाकर भाग निकले। उन्हें ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की, तब तक बाइक सवार युवक भाग गए। फोन नहीं मिलने के कारण उनकी शिनाख्त नहीं हो पा रही है। पुलिस शिनाख्ती में जुट गई है। वहीं, मिनी ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे
हादसे में 25 साल के बाइक चालक आकाश पावले, 42 साल की मनियारो बाई और 8 साल के किशुन राम कोरवा की मौत हो गई। तीनों मृतक बतौली थाना इलाके के ग्राम लगरू के निवासी थे। मनियारो और किशुन राम कोरवा मां-बेटे थे। वहीं आकाश पावले पड़ोसी था।
परिजनों ने बताया कि तीनों बाइक में सवार होकर सीतापुर थाना इलाके के ग्राम गुतुरमा में रिश्तेदार के घर गए थे। वापस लौटने के दौरान वे हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS