छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में कार के अंदर जिंदा जला CG का युवक: शादी से लौटते समय पेड़ से टकराई कार, फिर लग गई आग

CG youth burnt alive inside car in MP: मध्यप्रदेश के बालाघाट में एक कार पेड़ से टकरा गई। टक्कर लगते ही कार में आग लग गई। एक युवक जिंदा जल गया। 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे दीनी-पुनी के मुरमाडी मार्ग पर हुआ।

रामपायली थाना पुलिस के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के दुर्ग के पांच युवक कटंगी में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। मुरमाडी में उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और उसमें आग लग गई। कार में सवार चार लोग किसी तरह कार से बाहर निकल आए, लेकिन 24 वर्षीय राकेश श्रीवास अंदर फंस गया।

सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने हादसे की सूचना रामपायली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला। थाना प्रभारी चंद्रजीत यादव के मुताबिक, मृतकों के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जाएगी।

कार सवार सत्यप्रकाश पटेल (27) और कृष्णा साहू (18) को गोंदिया रेफर किया गया है। श्लोक जोशी (29) और विक्रम खांडे (19) का बालाघाट जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल अभी बात करने की स्थिति में नहीं हैं।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button