जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में HUT के निशाने पर थे हिंदूवादी नेता: सीरियल ब्लास्ट की साजिश का बड़ा खुलासा, 5 लोगों ने हिंदू से अपनाया था इस्लाम धर्म

Madhya Pradesh News: आतंकवादी संगठन HUT (हिजब-उत-तहरीर) मध्य प्रदेश में सीरियल ब्लास्ट करना चाहता था। इस संगठन के निशाने पर भीड़-भाड़ वाली जगहें, धार्मिक स्थल और हिंदू नेता थे। यह खुलासा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की पूछताछ में भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद से गिरफ्तार आतंकी संगठन के सदस्यों ने किया है। एचयूटी से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार युवक के खिलाफ सोमवार को भोपाल कोर्ट में चालान पेश किया गया।

चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि आतंकी संगठन HUT के भारत प्रमुख समी रिजवी ने पिछले साल हैदराबाद में एक मीटिंग की थी। इस मीटिंग में भोपाल के शाहजहानाबाद के जिम ट्रेनर यासिर खान और अन्य युवा शामिल हुए। इसी बैठक में तेलंगाना निवासी सलीम ने यासिर खान को एचयूटी का एमपी प्रमुख बनाया था। ये सभी आरोपी विदेशी कट्टरपंथी संगठनों की नजर में आना चाहते थे।

पांच सदस्यों ने धर्म परिवर्तन कर लिया और कट्टरपंथी बन गये

भोपाल से गिरफ्तार कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर के 10 सदस्यों में से 5 ऐसे हैं जिन्होंने हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया है। संगठन उत्तेजक तरीकों से लोगों का ब्रेनवॉश करता है और उन्हें इस्लाम अपनाने के लिए प्रेरित करता है। गिरफ्तार किए गए 16 सदस्यों में से आठ सदस्यों ने इस्लाम धर्म अपना लिया था। भोपाल के तीन सदस्य ऐसे हैं जिन्होंने हिंदू लड़कियों से शादी की और बाद में उनका धर्म परिवर्तन कराया।

एक साल में कई आतंकी संगठनों का खुलासा

शांति का टापू कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में एक के बाद एक आतंकी संगठनों के सक्रिय होने के खुलासे हो रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि पिछले साल सुरक्षा एजेंसियों ने जेएमबी, पीएफआई, एचयूटी और आईएसआईएस के नेटवर्क का पर्दाफाश किया था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button