जुर्ममध्यप्रदेशवीडियोस्लाइडर

MP में पुलिस से मारपीट का LIVE VIDEO: रात में 2 कारों की भिड़ंत, तीसरे कारवाले ने की हाथापाई, फिर पुलिस ने भी पीटा

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: भोपाल में बीती रात एक कार चालक ने एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल की पिटाई कर दी. विवाद की खबर मिलते ही थाने से दो सिपाही और आ गए। उन्होंने कार चालक की पिटाई कर दी. इसका वीडियो भी सामने आया है.

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: वीडियो में दिख रहा है कि युवक पुलिस कर्मियों की ओर बढ़ रहा है. जबकि पुलिसकर्मी उस पर डंडा मारते हुए पीछे हट रहा है. विवाद में युवक की शर्ट फटी हुई दिखाई दे रही है।

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: यह घटना रविवार सुबह करीब 3.30 बजे की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि रानी कमलापति स्टेशन, बंसल वन के पास दो कारों की टक्कर हो गई है.

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: सोशल मीडिया पर आरोपी कार चालक को एक सेवानिवृत्त वन अधिकारी का बेटा बताया जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है. कार नंबर के आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

हादसे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी

हबीबगंज थाना प्रभारी सरिता बर्मन ने बताया- डायल 100 पर तैनात हेड कांस्टेबल रामप्रवेश प्रजापति पायलट के साथ मौके पर पहुंचे थे। उस वक्त दो कार चालक आपस में बहस कर रहे थे. रानी कमलापति स्टेशन पास ही है। यहां रात भर ट्रैफिक का आवागमन रहता है। ऐसे में विवाद के चलते मौके पर जाम की स्थिति बन रही थी.

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: पुलिसकर्मी ने दोनों चालकों को समझाया तो वे मान गए और वहां से जाने लगे। इसी दौरान लाल रंग की कार में एक युवक आया और जबरदस्ती विवाद करने लगा।

पुलिस ने जब उसे समझाने की कोशिश की तो वह बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर युवकों ने रामप्रवेश की पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही चार्ली पर तैनात सिपाही मौके पर पहुंचे तो युवक उनसे भी बहस करने लगा।

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: रविवार को कार चालक के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। कार नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।

युवक कार लेकर भाग गया

Bhopal Police Fight VIDEO Footage Head Constable Vs Car Driver: घटना के दौरान जब पुलिस ने युवक को काबू करने की कोशिश की तो वह किसी तरह खुद को छुड़ाकर कार में बैठकर वहां से भाग गया. रविवार को हेड कांस्टेबल रामप्रवेश प्रजापति का मेडिकल कराया गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button