अनूपपुर SP BREAKING: IPS अखिल पटेल की खाली कुर्सी पर जिम्मेदारी, जानिए कौन बनाए गए जिले के नए SP ?
अनूपपुर। शिवराज सरकार ने 16 दिन बाद अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक (एसपी) की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. खरगोन जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार को जिले का एसपी नियुक्त किया गया है. गृह विभाग ने आदेश जारी किया है.
दरअसल, अनूपपुर जिला संवेदनशील जिलों में आता है. शहडोल कमिश्नर राजीव शर्मा की रिपोर्ट पर सरकार ने एसपी अखिल पटेल को हटा दिया था. पटेल के खिलाफ अधिकारियों और कर्मचारियों ने शिकायत की थी.
वह अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कर्मचारियों को परेशान कर रहे थे. इसकी शिकायत कमिश्नर ने मुख्य सचिव से की थी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए अखिल पटेल को हटा दिया गया था.
उनको पीएचक्यू अटैच किया गया था. इसके बाद से ही अनूपपुर जिले के एसपी का पद खाली था. गृह विभाग की तरफ से शनिवार को अनूपपुर एसपी की पदस्थापना के आदेश जारी किए गए. जितेंद्र सिंह पवार को जिले का नया एसपी बनाया गया है.