पुष्पराजगढ़ में छात्रा से रेप पर प्राचार्य अरेस्ट: कार में शराब पिलाई, फिर मारपीट की, जबरन किया दुष्कर्म, जानिए कैसे पकड़ा गया ?
Anuppur Pushparajgarh Principal raped student: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 11वीं की छात्रा से रेप की वारदात को अंजाम देने के आरोपी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 19 साल की एक छात्रा ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर रेप का आरोप लगाया था। पूरा मामला पुष्पराजगढ़ के करनपठार थाना क्षेत्र का है।
Anuppur Pushparajgarh Principal raped student: बताया जा रहा है कि वारदात 23 अगस्त की है। छात्रा ने आरोप लगाया कि प्रभारी प्राचार्य ने जबरन शराब पिलाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान शराब नहीं पीने पर मारपीट भी की। पीड़िता जैसे-तैसे भागकर घर आई। इस दौरान छात्रा ने परिजनों से आप बीती बताई।
छात्रा को लेकर थाने पहुंचे परिजन
Anuppur Pushparajgarh Principal raped student: छात्रा के परिजन पीड़िता को करनपठार थाना लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 25 अगस्त (रविवार) को मामला दर्ज किया।
प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से बातचीत
Anuppur Pushparajgarh Principal raped student: करनपठार थाने में छात्रा ने बताया कि मैं 11वीं की पढ़ाई 2023 में शहडोल के सरकारी स्कूल में की हूं। इस साल 12वीं की परीक्षा ओपन से देना चाह रही थी। ऐसे में मैंने 23 अगस्त को प्रभारी प्राचार्य उदय नारायण सिंह बघेल से बातचीत की।
फॉर्म भरने के लिए शहडोल जाना पड़ेगा
इस दौरान प्राचार्य ने कहा कि परीक्षा फॉर्म यहां से नहीं भरता है। परीक्षा फॉर्म भरने के लिए शहडोल जाना पड़ेगा। इसके बाद वह मुझे कार से शहडोल ले जाने के लिए कहकर रास्ते में कार को एक स्कूल की तरफ मोड़ दिया। इस दौरान फोन को भी छीन लिया। शराब पिलाकर मारपीट की। इसके बाद रेप किया।
रेप केस के बाद पोस्ट से हटाया गया
Anuppur Pushparajgarh Principal raped student: वहीं रेप केस दर्ज होने के बाद जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त सरिता नायक ने बताया किनिलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को लेटर लिखा है। उसे पोस्ट से हटा दिया गया था। साथ ही सस्पेंड भी कर दिया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की अलग-अलग टीम छापेमारी कर गिरफ्तार की है। आरोपी पुलिस से बचने के लिए लगातार लोकेशन बदल रहा था। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS