स्लाइडर

पुष्पराजगढ़ बना भ्रष्टाचार का ‘गढ़’! सांसद मैडम कर रहीं किसानों से छलावा, विभाग से सांठगांठ की बू, धड़ल्ले से बांट रहे घटिया सामान, चुनावी साल में करप्शन का लॉलीपॉप थमा रहीं हिमाद्री ?

पूरन चंदेल, पुष्पराजगढ़। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में किसानों के साथ छलावा किया जा रहा है. क्षेत्रीय बीजेपी सांसद हिमाद्रि सिंह, पुष्पराजगढ़ कांग्रेस विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को और अफसर अन्नदाताओं के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. कहीं किसानों को जबरदस्ती घटिया कृषि सामान बांट दिया गया, तो कहीं किसानों ने सामान का बहिष्कार कर दिया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि जिस कृषि सामग्री को गुणवत्ताविहीन बताया जा रहा है, तो उसे किसानों को क्यों बांटा गया ? घटिया सामग्री का वितरण पुष्पराजगढ़ को भ्रष्टाचार’गढ़’ बना रहा है.

चुनावी साल में सक्रिय हुई सासंद मैडम

जिस क्षेत्र में सांसद हिमाद्री सिंह कभी सक्रिय नहीं रहती, वो भी चुनावी साल में एक्टिव हो गई हैं. जिससे जनता को लगे कि वो उनकी हितैषी हैं. जबकि पुष्पराजगढ़ की जनता अपनी समस्याओं को लेकर दर-दर की ठोकरें खाती रहती है, लेकिन सासंद मैडम कभी क्षेत्र में घूमती नहीं दिखी. अब चुनाव नजदीक आते ही गांव-गांव जाने को मजबूर हैं.

बेलगांवा और बहपुर में बांटा गया सामग्री

जिस कृषि यंत्रों को ग्राम पंचायत जरही के सरपंच और हितग्राहियों ने घटिया सामग्री बताते हुए लेने से इंकार कर दिया था. वहीं घटिया सामान सांसद की मौजूदगी में आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत बेलगांवा और बहपुर में भी बांटा गया.

किसान कल्याण और कृषि विकास विभाग की तरफ से आयोजित अनुसूचित जाति श्रेणी के बीपीएल कार्ड धारी कृषकों को 10 हजार कीमत की हस्त/बैलचलित निशुल्क कृषि यंत्र वितरण किया गया.

जरही में हुआ था बहिष्कार

दरअसल पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत जरही में आदर्श ग्राम योजना के तहत अनुसूचित जाति श्रेणी के बीपीएल कार्डधारी कृषकों को मध्यप्रदेश शासन की लाभ पहुंचाया जाना है. प्रत्येक हितग्राही को 10 हजार की लागत से क्रेषी यंत्र वितरण करना है. जिससे वो मेहनत कर अच्छी पैदावार कर सके, लेकिन उसमें भी धांधली की जा रही है.

किसानों ने कृषि यंत्र लेने से किया इंकार

किसानों को घटिया और सस्ते दाम वाली सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है. कृषि विभाग की इस योजना के तहत हितग्राहियों को हस्त और बैल चलित निःशुल्क क्रेषी यंत्र बांटा जा रहा है. जिसे कृषकों ने अनुपयोगी यंत्र बताकर लेने से इंकार कर दिया. किसानों ने नाराजगी जताते हुए कृषि यंत्रों का बहिष्कार कर दिया.

सरपंच समेत 84 कृषकों को यंत्र वितरण किया जाना था, लेकिन समस्त ग्रामवासियों ने विरोध जताते हुए यंत्र नहीं लिया. इसके साथ ही जिला कलेक्टर से जांच करवाने को लेकर पत्र भी लिखा है.

कृषि सामान की गुणवत्ता बेहद खराब- किसान

किसानों ने कहा कि इस यंत्र से हमारे पथरीले पठार क्षेत्र में उपयोग सम्भव नहीं है. इस समान की गुणवत्ता बेहद खराब है. ऐसे में इससे बेहतर होता कि उपयोगी समान जैसे धान उड़ाने की अच्छी क्वालिटी का पंखा या नगद राशि दे दी जाती. जिससे किसान अपने उपयोग का यंत्र खरीद लेता.

कृषि अधिकारी खेत में प्रैक्टिकल दिखाएंगे- सुदामा सिंह

बीजेपी के पूर्व सुदामा सिंह ने कार्यक्रम में अपने उद्धबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार आप लोगों के लिए जो कृषि यंत्र दे रही है. इसे कृषि विभाग के अधिकारी खेत में प्रयोग कर बताएंगे. बकायदा प्रैक्टिकल कर दिखाएंगे और समझाएंगे. जिससे कृषक उसका बेहतर ढंग से उपयोग कर सकें.

जिसे लेना हो तो ले लो- विधायक फुंदेलाल

जब कार्यक्रम के दौरान किसानों ने वितरित यंत्रों को लेने से मना किया, तब पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने किसानों से कहा कि यह यंत्र फ्री में दिया जा रहा है. इसकी कोई वसूली नहीं होनी है. जिसे लेना हो तो ले लो. ऐसा कह विधायक ने पल्ला झाड़ लिया.

इस तरह कृषि विभाग के एसडीओ एनडी गुप्ता और नेता जबरदस्ती किसानों को घटिया कृषि सामान बांटने की जुगत में लगे हुए हैं. अधिकारी और नेता दोनों यह कहते दिखे कि सरकार फ्री में दे रही है, तो ले लो और यदि तुम लोग नहीं लोगे तो दूसरे जगह दे दिया जाएगा. ऐसे में मिलीभगत की आशंका भी जताई जा रही है. अब देखना यह होगा इसकी जांच होती है या फिर ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा.

Show More
Back to top button