अनूपपुर। शहर में बना इंदिरा चौराहा (Objectionable clothes on Indira Gandhi statue) असामाजिक तत्वों का अड्डा बन चुका है. शाम होते ही यहां असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं. अड्डेबाजी करते हैं. नगरवासियों का आरोप है कि पुलिस सोती रहती है और बदमाश रात में गश्त पर निकलते हैं. इसी लापरवाही के कारण अनूपपुर में कुछ लोगों ने रात के अंधेरे में शर्मनाक करतूत को अंजाम दिया है, जिससे शहरवासी और कांग्रेसी भड़क उठे हैं.
दरअसल, अनूपपुर में इंदिरा तिराहे में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई है. इसकी सूचना जैसे ही नगर में फैली सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता इंदिरा तिराहे में इकट्ठा होकर इसका विरोध किया. लोगों ने प्रशासन पर भी गुस्सा जाहिर किया.
लोगों ने कहा कि अनूपपुर का इंदिरा चौराहा असामाजिक तत्वों का अड्डा बनता जा रहा है. शहर के प्रमुख चौराहे में लगी हुई पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा जी की प्रतिमा के साथ असामाजिक तत्वों के द्वारा छेड़छाड़ कर अभद्रता की है. मूर्ति को आपत्तिजनक कपड़े पहनाए गए हैं.
लोगों ने कहा कि यह अनूपपुर की शांति भंग करने का प्रयास किया गया है. जिला कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर पालिका पार्षदों ने जिला प्रशासन और पुलिस से अपील की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर तत्काल कठोर कार्रवाई करें.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव करने की चेतावनी दी है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा की शुद्धिकरण कर उन्हें गंगा जल से नहलाकर माला पहनाई. इस कृत्य पर दुख जताया है.
बहरहाल, जिस इंदिरा तिराहे में मूर्ति के साथ छेड़छाड़ की बात हो रही है, वह थाने से महज कुछ ही दूरी पर है, लेकिन आसमजिक तत्व आते हैं और छेड़छाड़ करते हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन को शहर में क्या हो रहा है, कानोंकान खबर नहीं होती है. होगी भी कैसे, इस समय में ठंडी जो है, नींद लग गई होगी और फिर गश्त पर आसामजिक तत्व निकल पड़े होंगे. ये हम नहीं कह रहे, नगरवासियों का आरोप है