अनूपपुर। मप्र के अनूपपुर जिले एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई है. जंगली सूअर के शिकार के लिए खेत में 11 केवीए बिजली लाइन बिछाया गया था, जिसकी चपेट में किसान आ गया. जबकि बेटा बाल-बाल बच गया. घटना चचाई थाना क्षेत्र के बरगवां की है.
जानकारी के मुताबिक बरगवां निवासी किसान रामस्वरथ राजभर ने गांव से दो किमी दूर अपने खेत में धान लगाया है, जिसकी कटाई होनी है. रामस्वरथ राजभर का खेत जंगल से घिरा हुआ है, इसलिए जंगली सुअर अक्सर किसानों की फसल बर्बाद कर देते हैं.
रामस्वरथ राजभर अपने बेटे के साथ रात करीब नौ बजे खेत की रखवाली करने के लिए घर से निकला था. किसान पिता-पुत्र आपस में बातें करते हुए पैदल अपने खेत की ओर जा रहे थे. इसी बीच श्री हनुमान मंदिर से सटे बांध के किनारे लगे तार में लगे करंट से रामस्वरथ राजभर टकरा गया.
तार से टकराते ही अचानक ऐसी चिंगारी उठी कि बुजुर्ग किसान नीचे गिरकर तड़पने लगा. पिता को तड़पते देख बेटे ने मशाल जलाई, तो देखा कि बांस के खूंटे में बिजली का तार फैला हुआ है. जिससे हादसा हो गया. इस तरह करंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गई. यह करंट किसने लगाया था, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है.