जुर्मस्लाइडर

अमरकंटक में हाथी की मूर्ति के नीचे फंसा युवक: पुजारियों ने बताई पवित्र नगरी को बदनाम करने की साजिश, बोले- VIDEO पुराना, कार्रवाई की जाए

अनूपपुर। भारत अनेक धर्मों का देश है. लोग अक्सर भगवान का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों में जाते हैं और वहां अपने-अपने तरीके से भगवान की पूजा करते हैं. लेकिन मध्यप्रदेश की पवित्र नगर अमरकंटक को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. ऐसा हम नहीं कर रहे हैं, बल्कि वहां के पुजारी कह रहे हैं. क्योंकि हाथी की मूर्ति के नीचे फंसे एक भक्त का अधूरा और पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है.

दरअसल अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक हाथी की मूर्ति के नीचे से निकलते समय फंस गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि ये भक्त, अपने हाथों और शरीर का इस्तेमाल, ढांचे से बाहर निकलने के लिए कर रहा है, लेकिन कोई इन सबका कोई फायदा होता नहीं दिखाई देता है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, पुजारी को भी शख्स की मदद करते हुए देखा जा सकता है.

इस पर मंदिर के पुजारी बंदे महाराज ने अमरकंटक को बदनाम करने की साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक के फंसने का अधूरा वीडियो दिखाया गया है. पुराने वीडियो को वायरल कर बदनाम किया जा रहा है. सभी लोग हाथी की मूर्ति के नीचे से प्रणाम कर निकल जाते हैं. उन्होंने कार्रवाई करने की मांग की है.

बता दें कि मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक में ऐसी मान्यता है कि हाथी की मूर्ति के नीचे से जो भी निकलता है, वह पाप से मुक्त हो जाता है. आज तक कोई भी इस मूर्ति में फंसा नहीं है. कोई भी हो, बड़ी मशक्कत के बाद निकलता है.

देखिए वीडियो

Show More
Back to top button