Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: 4 अक्टूबर 2024 को अबूझमाड़ के नींदुर थुलथुली में हुई मुठभेड़ में 31 नहीं बल्कि 38 नक्सली मारे गए थे। मारे गए सभी माओवादी कट्टर नक्सली थे।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: मारे गए सभी नक्सलियों पर पुलिस ने इनाम रखा था। पुलिस के मुताबिक मारे गए कुल 38 माओवादियों पर 2 करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम था।
पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान का काम पूरा कर लिया है। पुलिस के मुताबिक इस मुठभेड़ में नक्सलियों की एक कंपनी पूरी तरह खत्म हो गई। अबूझमाड़ मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में अब तक की सबसे बड़ी मुठभेड़ बन गई।
2 करोड़ 62 लाख रुपए के इनामी नक्सली मारे गए
बस्तर पुलिस के मुताबिक 4 अक्टूबर को अबूझमाड़ मुठभेड़ में 38 नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सलियों की संख्या को लेकर माओवादियों की ओर से बयान भी जारी किया गया। बल द्वारा मार गिराए गए 38 नक्सलियों पर कुल 2 करोड़ 62 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
अबूझमाड़ मुठभेड़ पर अपडेट
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: 03.10.2024 को जवानों को थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी बस्तर संभाग के शीर्ष नक्सली, पीएलजीए कंपनी 6, इंद्रावती एरिया कमेटी, प्लाटून 16 की मौजूदगी की सूचना मिली।
नक्सलियों को घेरने के लिए दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। मुठभेड़ में 31 माओवादियों के शव और हथियार लेकर जवान सुरक्षित अपने कैंप लौट आए।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: सीपीआई-माओवादी (पूर्वी बस्तर संभाग कमेटी) ने अब बयान जारी कर बताया है कि सात और माओवादी मारे गए हैं। जिसके बाद मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 38 हो गई।
बस्तर आईजी ने इसे बड़ा झटका बताया
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि मुठभेड़ में 1 डीकेएसजेडसी, 1 सीवाईपीसी मारे गए। कमांडर, 4 डीवीसीएम, 18 पीएलजीए कंपनी नंबर 6 के सदस्य, 2 डीकेएसजेडसी गार्ड, 9 एरिया कमेटी सदस्य और 1 एरिया कमेटी पार्टी सदस्य मारे गए।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की पहचान पूरी हो गई है। दंतेवाड़ा के पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप ने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए सभी 31 माओवादियों के शव उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा मामले दर्ज
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: मारे गए नक्सलियों पर 250 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ में मारे गए 38 माओवादियों पर सरकार ने 2.62 करोड़ रुपए का इनाम रखा था। दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव, बस्तर जिलों में इनके खिलाफ 250 से ज्यादा अपराध दर्ज थे।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक मारे गए माओवादी पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की 61 घटनाओं में शामिल थे। उन्होंने 11 बार पुलिस कैंप पर हमला किया था। वह आईईडी विस्फोट के 17 मामलों में शामिल था और उसके खिलाफ आगजनी के 9 मामले दर्ज हैं।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: वह मतदान केंद्रों पर हमला करने जैसे गंभीर अपराधों में भी शामिल था। उस पर 23 ग्रामीणों की हत्या का भी आरोप है। उसके हमले में कई पुलिसकर्मी भी शहीद हुए थे।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: बस्तर आईजी की चेतावनी बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. ने कहा कि प्रतिबंधित और अवैध भाकपा माओवादी संगठन के पास हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है।
Abujhmad encounter Nindur Thulthuli 38 Naxalites killed: माओवादी संगठन से फिर अपील है कि वे तुरंत हिंसक गतिविधियां छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो जाएं, नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
मारे गए 38 नक्सलियों के नाम और उनपर रखी गई इनाम की राशि
- नीति उर्फ उर्मिला उम्र 45 वर्ष पद – डीकेएसजेडसीएम, पूर्व बस्तर डिविजन कमेटी सचिव, 25 लाख का इनाम शासन ने रखा था, नीति गंगालूर जिला बीजापुर की रहने वाली थी.
- नंदू मण्डावी पद – सी.वाय.पी.सी. सदस्य, कंपनी नंबर 6 कमाण्डर पश्चिम बस्तर डिवीजन, 10 लाख का इनाम सरकार ने रखा था.
- सुरेश सलाम उर्फ जानकू पद – डीव्हीसीएम पूर्वी बस्तर डिवीजन का काम देखता था. जानकू पर 8 लाख का इनाम था.
- मीना नेताम उम्र – 44 वर्ष, पद – डीव्हीसीएम पूर्वी बस्तर डिवीजन, 8 लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- महेश मण्डावी पद – डीव्हीसीएम पूर्वी बस्तर डिवीजन, 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- मुरली मातलामी पद – डीव्हीसीएम ,पूर्वी बस्तर डिवीजन 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- बुधराम मड़काम पद – पी.पी.सी.एम., पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 06 सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- बसंती वड़द्दा उम्र – 30 वर्ष पद – पी.पी.सी.एम. पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 06 सदस्या था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- जगनी वड्डे उम्र – 36 वर्ष पद- पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 06 सदस्या थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सोमे दुग्गा उम्र – 30 वर्ष, पी.पी.सी.एम. पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- जुगनी कावड़े उर्फ अनिता पद – पी.पी.सी.एम.पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सुषील उर्फ धन्नी कोवाची पद – पी.पी.सी.एम.,पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- दशमति पोयाम पद – पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- मासे उर्फ शकीला, उम्र – 26 पद- पी.एल.जी.ए.कम्पनी नंबर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सोमारू मंडावी, उम्र – 24 वर्ष पद – पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- मड़कम मंगू, पद – पी.एल.जी.ए. कम्पनी नंबर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- अर्जुन उर्फ रंजीत नेताम, उम्र – 30 वर्ष, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सुन्दर उर्फ कमलू, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का पार्टी सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- मोहन मण्डावी, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- अनिल डोड्डी, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- जनीला उर्फ बुधरी कोवाची, उम्र – 40 वर्ष पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सुगदाय कष्यप, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सोमारू कड़ती, पद- पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 का सदस्य था. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- सुमन उर्फ षांतो मड़काम, पद – पी.एल.जी. ए. कम्पनी नम्बर 6 की सदस्य थी. 8 लाख लाख का इनाम पुलिस ने रखा था.
- मनोज उर्फ संपत मंडावी, उम्र 35 वर्ष, पद – आमदई एरिया कमेटी का सदस्य था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- सुक्कु उर्फ गुड्डू सलाम, उम्र – 34 वर्ष पद – बयानार एरिया कमेटी का सदस्य था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- विजय उर्फ सुकलू कोर्राम, पद – बयानार एरिया कमेटी का सदस्य था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- सोनू कोर्राम, पद – बयानार एरिया कमेटी का सदस्य था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- जमली मंडावी, उम्र – 36 वर्ष, पद – आमदई एरिया कमेटी की सदस्य थी. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- फूलो उर्फ सुंदरी ओयाम, उम्र- 30 वर्ष, पद – आमदई एरिया कमेटी की सदस्य थी. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- रोहन पद्दा उर्फ सोहन, पद – एसीएम डिवीजन कम्युनिकेशन की जिम्मेदारी देखता था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- रामदेर कोर्राम, पद – बयनार एरिया कमेटी का सीनियर पार्टी सदस्य था. 5 लाख का इस पर इनाम था.
- सीमा उर्फ जुगाय कोर्राम, बयनार एरिया कमेटी की सीनियर पार्टी सदस्य थी. पांच लाख का सरकार ने इसके ऊपर इनाम रखा था.
- मंगलदई कश्यप, उम्र – 35 पद – एसजेडसीएम नीति की गार्ड थी. 2 लाख का सरकार ने इसके ऊपर इनाम रखा था.
- जनबती कश्यप, पद – एसजेडसीएम नीति की गार्ड थी. 2 लाख का सरकार ने इसके ऊपर इनाम रखा था.
- फूलमती पदामी, उम्र – 27 वर्ष, पद – आमदई एरिया पार्टी की सदस्य थी. 2 लाख का सरकार ने इसके ऊपर इनाम रखा था.
- लोकेश उर्फ साबन पोयाम, पद – जनमिलिशिया का सदस्य था, दो लाख का सरकार ने इसके ऊपर इनाम रखा था.
- फूलसिंग कोवाची, पद – जनमिलिशिया का सदस्य था. सालों से नक्सल संगठन से जुड़ा रहा.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS