2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: भिलाई भट्टी थाना पुलिस और एसीसीयू की संयुक्त टीम ने संदिग्ध लोगों से दो करोड़ चौसठ लाख रुपये जब्त किये. पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दे दी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्टर 01 में एसबीआई के पास दो कारें संदिग्ध हालत में खड़ी हैं. इनमें सफर करने वाले संदिग्ध लोग अवैध कारोबार से मिले पैसों का लेन-देन कर रहे हैं।
2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: सूचना मिलने पर पुलिस टीमें मौके पर गईं और ब्रेजा कार क्रमांक सीजी 07 सीएम 4883 और क्रेटा कार क्रमांक सीजी 07 बीएक्स 6696 में सवार तीन लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा।
2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: पूछताछ में उन्होंने अपना नाम गोविंद चंद्राकर पिता स्व. बताया। पंचम लाल चंद्राकर उम्र 57 वर्ष निवासी औरी भिलाई-3, विशाल कुमार साहू पिता अशोक साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सेक्टर 01 भिलाई और पंकज साव पिता स्व. सुन्दर साव, उम्र 30 वर्ष, निवासी भिलाई थाना छावनी।
तलाशी में 2 करोड़ 64 लाख रुपये की रकम मिली
2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: तलाशी लेने पर क्रेटा कार क्रमांक-सीजी07 बीएक्स 6696 की डिक्की से 2 करोड़ 64 लाख रुपए नकद बरामद हुए। इतनी बड़ी रकम के बारे में जब पूछताछ की गई तो तीनों लोगों ने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। दोनों कारों और तीनों आरोपियों को भिलाई भट्टी थाने लाया गया। पुलिस ने इसकी सूचना आयकर विभाग को भी दे दी है.
आरोपी से रकम के संबंध में पूछताछ की जा रही है
2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव से पहले इतनी बड़ी मात्रा में कैश देखकर पुलिस भी हैरान है. पुलिस ने कैशली जा रहे तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.
2 crore 64 lakh cash seized from car in Bhilai of Chhattisgarh: पुलिस द्वारा हाल ही में शुरू किए गए नए अभियान के तहत इतनी बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. पुलिस कई टीमों में बंटकर अवैध कारोबार पर नजर रख रही है.
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS