जुर्मस्लाइडर

MP में चलती बस से फेंका बाहर: लड़की छेड़ने पर 2 लोगों के बीच हुआ विवाद, फिर युवक को बस से दे दिया धक्का

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur of Madhya Pradesh) में एक युवक को चलती बस से फेंकने का मामला सामने आया है. जिसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल (district hospital in critical condition of Chhatarpur) लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. राज बहादुर यादव सटई थाना क्षेत्र के बछरोनिया गांव का रहने वाला है, जो छतरपुर में एक बिजली दफ्तर (electricity office in Chhatarpur) में काम करता है. रोजना गांव से छतरपुर आता-जाता है.

रोजाना की तरह सुबह बस से वह छतरपुर (Chhatarpur by bus) आ रहा था, तो चलती बस में एक लड़की को किसी लड़के ने छेड़ दिया, जिस पर 2 लड़कों में विवाद (dispute between 2 boys) होने लगा. इसी बीच किसी ने उसे धक्का दे दिया, जिससे वह चलती बस से गिर गया.

इतना ही नहीं बेहोश हो गया, जब होश आया तो खुद को अस्पताल में पाया, अब उसे उठा कर अस्पताल कौन और कैसे लाया कुछ याद नहीं. उसकी इलाज जारी है. इस विवाद में लड़के को जख्म लगे हैं.

राज बहादुर बस (Raj Bahadur was standing) के गेट के पास ही खड़ा था. उसे यह पता नहीं चला कि किस ने उसे धक्का दिया है या वह धक्का-मुक्की में गिर गया. उसे जिला अस्पताल आकर ही होश आया.

वह किसी को पहचान पाने से अनभिज्ञता जाता रहा है. हालांकि इस मामले की पुलिस में कोई शिकायत नहीं हुई इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई. घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती है जहां उसका इलाज चल रहा है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button