जुर्मछत्तीसगढ़स्लाइडर

लालच में इंजीनियर के लाखों पार: प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर 97 लाख का चूना, जानिए पुलिस ने कैसे किया पर्दाफाश

कोरबा। पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम (Prime Minister Mudra Loan Scheme) के नाम पर लोगों को ठगा करता है. इस गिरोह ने कोरबा के एक व्यक्ति से 97 लाख रुपए की ठगी (cheated person of Korba of 97 lakh) कर ली थी.

कोरबा के दर्री पुलिस (Darri police of Korba) को महेंद्र साहू से सूचना मिली कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन स्कीम ((Prime Minister Mudra Loan Scheme) ) के नाम पर उनसे किसी ने व्हाट्सएप कॉल कर संपर्क किया. 15 लाख रुपए लोन (Tempted to get a loan of 15 lakh)दिलाने का प्रलोभन दिया. प्रार्थी लालच में आ गया और उसने अपनी गाढ़ी कमाई के 97 लाख रुपये (97 lakh of his hard earned money) गवा दिए.

कल शादी आज दूल्हे की मौत: दुल्हन को विदा करा घर लौट रहा था, सीने में दर्द हुआ और.. दूसरे दिन थी बहन की शादी

दरी पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सक्रियता दिखाई और तकनीकी मदद से दिल्ली में बैठे ठग गिरोह तक जा पहुंची. वहां से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया है. इससे पूछताछ कर गिरोह के अन्य लोगों तक पहुंचने का प्रयास चल रहा है.

गौरतलब है कि जल्दी से जल्दी धनकुबेर बनने की प्रत्याशा में लोग अपनी गाढ़ी कमाई कैसे गवा देते हैं, इसका ही प्रमाण दरी की यह घटना है. प्रार्थी महेंद्र साहू छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल में अभियंता है, उन्हें न जाने क्यों 15 लाख का लोन प्राप्त करने का मन हुआ और ठग के जाल में फंस गए.

सड़क हादसे में मां-बेटे सहित 4 की मौत: खड़े ट्रक में जा घुसी बाइक, शादी समारोह में जा रहे थे सभी

15 लाख की बजाए उन्होंने धीरे-धीरे 97 लाख रुपए ठगों के हवाले कर दिए. अब एक अभियंता ऐसे कैसे नादानी कर गया कि लोन 15 लाख का और ऐसे लगता है कि ठगों को ही इन्होंने पाने की बजाय स्वयं लोन दे दिया.

बहरहाल, पिछले वर्ष दो नवंबर को महेंद्र साहू की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर ठग गिरोह तक पहुंचने का प्रयास किया गया था, जिसमें दो आरोपी पकड़े गए थे. मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए दर्री पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर सफल प्रयास किया. गिरफ्तार किए गए आरोपी से ठगे गए रुपयों की रिकवरी और अन्य ठग सदस्यों के विषय में भी जानकारी हासिल की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button