जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

एक साथ उठी 3 दोस्तों की अर्थियां: पिकनिक मनाने गए थे 7 दोस्त, एक-दूसरे को बचाने के चक्कर में डूबे

Bhopal 3 friends died due to drowning: मध्यप्रदेश के भोपाल में जब तीन दोस्तों की एक साथ अर्थियां उठीं तो गांव के हर शख्स की आंखें नम हो गईं. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए आसपास के गांवों से भी लोग आए. दोपहर में जब श्मशान घाट पर परिजनों ने एक साथ तीन चिताएं जलाईं तो पूरा माहौल सिसकियों में डूब गया। गुरुवार को बिलखिरिया के घोड़ा पछाड़ बांध में डूबने से तीनों युवकों की मौत हो गई थी।

ये तीनों अपने चार अन्य दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने घोड़ा पछाड़ डैम पहुंचे थे. यहां दाल-बाटी बनाई। खाना खाने के बाद हम बर्तन धोने के लिए पानी के पास गये. फिर नहाने के लिए बांध में उतर गये. नहाते समय एक युवक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए बाकी युवक एक-एक कर पानी में उतर गये. इनमें से तीन की मौत हो गई.

7 दोस्त पिकनिक मनाने गए थे

बिलखिरिया थाना प्रभारी वीरेंद्र सेन ने बताया कि पिपलिया पेंदे खां और बाग सेवनिया निवासी संजय मेहर (26), नितिन नर्बदे (23), अर्जुन मालवीय (20), दुर्गेश घाडगे, शुभम अहिरे, सुमित सकले और अजय डैंकसे पिकनिक मनाने गए थे। शाम करीब 4 बजे. 3 घोड़े को छोड़कर बाइक से बांध पर चला गया। ये सभी प्राइवेट नौकरी करते हैं.

करीब छह बजे नहाते समय अर्जुन गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए नितिन, संजय और अजय गए। वे भी डूबने लगे. किसी तरह अजय बाहर निकला। अन्य दोस्तों ने पुलिस को फोन कर सूचना दी। पुलिस, नगर निगम और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन चलाया.

2 घंटे बाद नितिन और संजय के शव बाहर निकाले गए। इसके बाद अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू रोक दिया गया। शुक्रवार सुबह फिर से तलाश शुरू की गई। सुबह 9.30 बजे अर्जुन का शव भी बरामद कर लिया गया.

तीनों ने एक साथ अंतिम यात्रा की

पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जब वे गांव पहुंचे तो हाहाकार मच गया। तीनों दोस्तों की शवयात्रा एक साथ निकाली गई। ग्रामीणों ने बताया कि अर्जुन, नितिन और संजय के बीच गहरी दोस्ती थी। तीनों एक साथ रहते थे. वे एक साथ बाहर जाते थे.

संजय की शादी होने वाली थी

डूबने वाले युवकों में संजय ग्रेजुएट था। उनकी शादी की बात चल रही थी. वहीं, अर्जुन ने 10वीं तक पढ़ाई की है। नितिन बीकॉम का छात्र था। उनके घर के हालात अच्छे नहीं हैं. पिता को लास्ट स्टेज का कैंसर है. नितिन की एक छोटी बहन भी है जो 16 साल की है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button