मध्यप्रदेशस्लाइडरस्वास्थ्य

अनूपपुर में मासूम ने निगल लिया सेविंग ब्लेड: 15 महीने के बच्चे सांस की नली में फंसा, शहडोल में डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बचाई जान

Anuppur Shahdol Child swallowed sawing blade: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में 15 महीने के एक बच्चे ने शेविंग ब्लेड निगल लिया। जो कि उसके सांस की नली में फंस गया। जैसे ही परिजनों को पता चला तो वे उसे शहडोल मेडिकल अस्पताल ले गए। जहां 3 डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन कर ब्लेड निकाला और बच्चे की जान बचा ली।

दरअसल, अनूपपुर के अंडारी गांव निवासी एक व्यक्ति का 15 माह का बेटा बुधवार शाम घर के बाहर खेल रहा था। इस दौरान उसने जमीन पर पड़े ब्लेड का आधा हिस्सा निगल लिया। अब बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।

एक्स-रे में गर्दन में फंसा ब्लेड दिखा

गले में ब्लेड फंसने के कुछ देर बाद ही बच्चे को उल्टी होने लगी. उन्हें सांस लेने में भी दिक्कत होने लगी. अस्पताल में भर्ती कराने के बाद एक्स-रे कराया गया. इसमें उसकी सांस की नली में एक ब्लेड दिखा।

दूरबीन सर्जरी

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने रात में ही बच्चे की सर्जरी करने का फैसला किया. ईएनटी सर्जन और मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. इजहार खान ने अपने सहयोगियों डॉ. उमेश पटेल और डॉ. रितु के साथ गुरुवार सुबह 4 बजे ऑपरेशन शुरू किया। करीब आधे घंटे बाद दूरबीन विधि से बच्चे की गर्दन में फंसे ब्लेड को बाहर निकाला गया।

ब्लेड को दांतों से चबा लिया था

डॉ. इजहार ने बताया कि बच्चे ने ब्लेड को मुंह में रखा था और दांतों से चबाया था. जिससे वह घूम गया और गर्दन में फंस गया। बच्चा अब पूरी तरह से सामान्य है. कुछ देर निगरानी में रखने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button