छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Mahadev Satta केस के 3 आरोपी भेज गए जेल: फरार कॉन्स्टेबल अर्जुन सिंह MP से गिरफ्तार, 29 जगहों पर EOW ने की थी छापेमारी

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: महादेव सट्टा ऐप मामले में EOW ने गुरुवार को छत्तीसगढ़ में 29 जगहों पर छापेमारी की. दुर्ग में 18 जगहों पर, रायपुर में 7 जगहों पर, बलौदाबाजार में 2 जगहों पर और रायगढ़ और कांकेर में 1-1 जगह पर छापेमारी की गई.

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: लंबे समय से फरार चल रहे आरक्षक अर्जुन सिंह यादव को पचमढ़ी में तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों के पास से जब्त इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच की जा रही है.

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: 29 जगहों पर छापेमारी में महादेव ऐप से जुड़े इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज, हवाला से जुड़ी पर्चियां, बैंकों से जुड़े दस्तावेज और अन्य संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए, जिनकी जांच की जा रही है.

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: वहीं, महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले में आरोपी निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर और हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी को 14 मई तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

तीनों आरोपियों को ईडी ने ईओडब्ल्यू रिमांड पर लेकर पूछताछ की. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को दोनों को विशेष अदालत में पेश किया गया. अमित अग्रवाल की न्यायिक रिमांड 14 मई तक बढ़ा दी गई है.

2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

6 से 7 लोगों की टीम बनाई गई है, जिसमें डीएसपी रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं. ईओडब्ल्यू की टीम में टाइपराइटर भी हैं। दरअसल, हाल ही में महादेव सत्ता ऐप के आरोपियों को EOW के अधिकारियों ने रिमांड पर लिया और पूछताछ की. इस दौरान जो नाम सामने आए थे, उनके घर और ठिकानों पर छापेमारी की गई है.

सूत्रों के मुताबिक, जिन लोगों के ठिकानों की जांच की जा रही है, उनमें ज्यादातर सराफा कारोबारी और पुलिसकर्मी हैं। वहीं महादेव सत्ता ऐप के आरोपी निलंबित एएसआई चंद्र भूषण वर्मा के संतोषी नगर स्थित घर पर भी टीम पहुंची है. बताया जा रहा है कि 2 दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है.

निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के भाई के घर पर भी जांच

ईओडब्ल्यू की टीम निलंबित एएसआई चंद्रभूषण वर्मा के घर भी जांच करने पहुंची है. चंद्रभूषण वर्मा फिलहाल न्यायिक रिमांड पर रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं. आरोप है कि वर्मा ने महादेव ऐप से जुड़े लोगों को बचाने के लिए प्रोटेक्शन मनी ली और इसे पुलिस अधिकारियों और राजनेताओं को भेजा।

चारामा में हेड कांस्टेबल के घर पर छापा

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: इस मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने कांकेर के चारामा स्थित वार्ड नंबर 13 में हेड कांस्टेबल विजय पांडे के आवास पर भी छापेमारी की. कांकेर में इस मामले में यह पहली कार्रवाई है.

दुर्ग में 2 सराफा व्यापारियों के घरों पर छापेमारी

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: दुर्ग में सराफा कारोबारी प्रकाश सांखला और राजेंद्र जैन के महावीर कॉलोनी स्थित घर और राजेंद्र जैन के घर भी ईओडब्ल्यू के अधिकारी पहुंचे हैं.

धरमजयगढ़ में व्यवसायी अनिल अग्रवाल का घर सील

Chhattisgarh Mahadev App Case EOW Raids At 29 Places: इस मामले में ईओडब्ल्यू ने कारोबारी अनिल अग्रवाल उर्फ पिंटू अग्रवाल के धरमजयगढ़ के नीचपारा स्थित आवास पर छापेमारी की. हालांकि, घर कई सालों तक बंद रहा, इसलिए अधिकारियों ने घर को सील कर दिया.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button