छत्तीसगढ़देश - विदेशस्लाइडर

छत्तीसगढ़ के जागेश्वर यादव को पद्मश्री: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित, बिरहोर आदिवासियों के बदल चुके हैं जीवन

Chhattisgarh Jageshwar Yadav Padmashree award: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के सामाजिक कार्यकर्ता जागेश्वर यादव को दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्मश्री से सम्मानित किया है. बिरहोर आदिवासियों के उत्थान के लिए अच्छे काम के लिए पद्मश्री पुरस्कार मिला। आपको बता दें कि जागेश्वर यादव का नाम 2024 के पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया था.

बगीचा ब्लॉक के भितघरा गांव में पहाड़ों और जंगलों के बीच रहने वाले जागेश्वर यादव 1989 से बिरहोर जनजाति के लिए काम कर रहे हैं। इसके लिए उन्होंने जशपुर जिले में एक आश्रम की स्थापना की है। इसके अलावा उन्होंने शिविर लगाकर निरक्षरता को खत्म करने और लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भी कड़ी मेहनत की है।

जागेश्वर यादव को बिरहोर भाई के नाम से जाना जाता है

जागेश्वर यादव का जन्म जशपुर जिले के भीतघरा में हुआ था. जागेश्वर यादव को ‘बिरहोर भाई’ के नाम से जाना जाता है। उन्होंने बचपन से ही बिरहोर आदिवासियों की दुर्दशा देखी थी. उस समय घने जंगलों में रहने वाले बिरहोर आदिवासी शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से वंचित थे. जागेश्वर ने अपना जीवन बदलने का फैसला किया।

आदिवासियों को जानें और उनके बीच रहें

इसके लिए सबसे पहले उन्होंने आदिवासियों के बीच रहना शुरू किया. उन्होंने उनकी भाषा और संस्कृति सीखी। इसके बाद उनमें शिक्षा के प्रति जुनून जागृत हुआ और उन्हें स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित किया गया। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना के दौरान टीकाकरण की सुविधा मुहैया करायी जा सकी. इसके अलावा इससे शिशु मृत्यु दर को कम करने में भी मदद मिली।

2015 में शहीद वीर नारायण सिंह पुरस्कार मिल चुका है

जागेश्वर को उनके अच्छे काम के लिए 2015 में शहीद वीर नारायण सिंह अवॉर्ड भी मिल चुका है. आर्थिक तंगी के कारण जागेश्वर के लिए यह सब आसान नहीं था। लेकिन उनका जुनून सामाजिक बदलाव लाने में मददगार साबित हुआ.

बिरहोर जनजाति के लोग बाहरी लोगों को देखते ही भाग जाते थे

जागेश्वर बताते हैं कि पहले बिरहोर जनजाति के लोग और उनके बच्चे किसी दूसरे लोगों से मिलते जुलते नहीं थे. वे बाहरी लोगों को देखते ही भाग जाते थे। इतना ही नहीं, वे जूते के निशान देखकर भी छिप जाते थे। ऐसे में पढ़ाई के लिए स्कूल जाना तो बहुत दूर की बात थी. लेकिन अब समय बदल गया है. जागेश्वर यादव के प्रयासों से अब इस जनजाति के बच्चे भी स्कूल जाते हैं.

परिवार और पूरे गांव में खुशी की लहर

गौरतलब है कि जागेश्वर यादव को पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुने जाने के बाद परिवार और पूरा गांव जश्न मना रहा था. उनके घर पर बधाई देने के लिए लोगों के आने का सिलसिला जारी रहा। गुरुवार को पद्म पुरस्कार समारोह में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया, जिसके बाद परिवार और पूरे गांव समेत जिले भर के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button