छत्तीसगढ़स्लाइडर

Mahashivratri 2023: हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजा हटकेश्वरनाथ धाम, महादेवघाट में उमड़ा आस्था का सैलाब

विस्तार

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज रायपुर के महादेव घाट स्थित हाटकेश्वर नाथ मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। श्रद्धालु भगवान शिव का दर्शन करने के लिए अपनी-अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। चारों तरफ शिव भक्ति की गूंज है। मंदिर परिसर हर-हर महादेव, हर-हर महादेव की गूंज से गुंजयमान हो रहा है। 

कालभैरव के रूप में सजाया गया

बाबा हटकेश्वरनाथ के दर्शन करने के लिए रायपुर समेत अन्य जिलों से भी लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। इस बार हटकेश्वरनाथ बाबा को काल भैरव के रूप में सजाया गया है। जिनका मनमोहक रूप देखते ही बन रहा है। इस दौरान मंदिर परिसर में भंडारा का भी आयोजन किया गया है, यहां पर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। आज शनिवार को महादेव घाट मंदिर परिसर से बाबा हाटकेश्वरनाथ महादेव की दो बारात निकली। 

निकली शिव बारात

पहली बारात सत्यम विहार कॉलोनी होते हुए राम चबूतरा तक पहुंची और दूसरी बारात महादेव घाट मंदिर से निकलकर महामाया मंदिर के लिए पहुंची। बाबा भोले की बारात में शामिल होने के लिए रायपुर समेत प्रदेश के अन्य जिलों से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे हुए हैं। बाबा की बारात में मनमोहक झांकियां, भूत-पिसाच गड़, नंदी महाराज और शिव भगवान का रूप धरे भक्त शामिल हुए।

हर-हर महादेव की गूंज 

राजधानी रायपुर हर-हर महादेव की गूंज से गुजमान हो रही है। हर तरफ जय भोले , बम भोले के नारे लगते रहे। करोना काल के बाद पहली बार भक्त भगवान शिव की शिवरात्रि को बड़े ही उत्साह, उमंग के साथ मना रहे हैं। हटकेश्वरनाथ मंदिर परिसर में भगवान शिव को बड़े ही मनमोहक रूप से सजाया गया है, जो देखते ही बन रहा है। मंदिर परिसर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। सुबह से लाइन अभी तक लगी हुई है, लेकिन कतार खत्म होने का सिलसिला नहीं थम रहा है। 

Source link

Show More
Back to top button