मध्यप्रदेश

पुष्पराजगढ़ में किसान मेले का आयोजन: चना फसल उत्पादन की दी गई जानकारी, खेत में किसान और अधिकारी रहे मौजूद

रमेश तिवारी, पुष्पराजगढ़। संकुल अग्रिम पंति प्रदर्शन अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक द्वारा किसान मेला सह प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन विगत दिवस को पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के ग्राम बेलगवां में किया गया, जिसमें कृषि विभाग के जिला अधिकारी सम्मिलित रहे किसान मेले में प्रदर्शनी भी लगाई गई थी.

प्रदर्शनी में ट्रेक्टर, कृषि यंत्र तथा कृषि उपकरणों को रखा गया था. किसान मेले में चना फसल उत्पादन तकनीक बीज का उपचार चना की अच्छी प्रजाति का चयन खाद्य प्रबंधक पोषक तत्व का उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

इस अवसर पर उप संचालक कृषि जिला अनूपपुर एनडी गुप्ता ने जैविक खाद कंपोस्ट खाद कैसे बने और उसका उपयोग एवं उससे होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दिए. एसडीओ अनूपपुर वर्मा ने धान की ‌ पद्धति के बारे में जानकारी दिए.

उन्होंने बताया किसान धान की पद्धति से खेती करें. इसमें बीच की मात्रा कम होगी और फसल की उपज अधिक होगी. एसडीओ कृषि पुष्पराजगढ़ शर्मा ने किसानों को मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें प्रधानमंत्री बीमा योजना गोबर गैस संयंत्र योजना के लाभ के बारे में जानकारी दिए.

उन्होंने बताया जहां पर पानी की कमी है. वहां पर लेमन ग्रास की खेती करें. इसमें बीज शासन उपलब्ध कराएगा. कृषि वैज्ञानिक इगंतु अमरकंटक योगेश राजपूत के द्वारा जल संरक्षण एवं पर्यावरण संरक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

कृषि विज्ञानिक इगंतु अमरकंटक संदीप चौहान ने चना उत्पादन तकनीक के बारे में किसानों को विस्तार से जानकारी दिए. किसान के खेत में जाकर गेहूं की फसल का निरीक्षण किए उक्त अवसर पर किसान विमल प्रसाद ,नीलांबर ,सरोज कुमार, राम लोचन ,रामशरण, भगवानदास एवं राजेश रामलाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Show More
Back to top button