Chhattisgarh Balrampur Wife killed on suspicion of affair: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चेरा में नवविवाहिता का शव कुएं में मिलने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे की वजह मोबाइल पर बात करने को लेकर चरित्र संदेह था.
Chhattisgarh Balrampur Wife killed on suspicion of affair: रात में ससुर ने उसे कुएं के पास मोबाइल पर बात करते देख लिया और तलवार से मारकर हत्या कर दी। मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है. मामला डिंडो चौकी क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चेरा निवासी विवाहिता पूजा यादव (22) का शव बुधवार को उसके घर के पास एक कुएं में पड़ा मिला। झारखंड के ग्राम लवलीकला निवासी पूजा यादव की शादी एक साल पहले छेरा के आशीष यादव से हुई थी। ससुराल वालों ने पूजा के पिता को फोन पर जानकारी दी थी कि वह किसी लड़के के साथ भाग गयी है.
कुएं में शव मिलने से हड़कंप मच गया
पूजा के पिता राजेंद्र यादव ने अपने परिचित को पूजा के ससुराल भेजा था, जहां कुएं में पूजा यादव का शव देखकर उसने राजेंद्र यादव को सूचना दी. जब झारखंड से बड़ी संख्या में मायके पक्ष के लोग पहुंचे तो पूजा के पति आशीष यादव समेत पूरा परिवार घर छोड़कर भाग गया. हंगामे को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा.
पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर लिया था
डिंडो पुलिस ने शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में पूजा यादव की मौत सिर में गहरी चोट लगने से होने का उल्लेख करने के बाद पति आशीष यादव (23), ससुर जयप्रकाश यादव (42) के खिलाफ धारा 302, 201, 34 के तहत अपराध दर्ज किया है। सास रीता यादव (42)। ) और नाबालिग जीजा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
चरित्र पर संदेह के चलते की गई हत्या
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पूजा यादव अक्सर किसी से फोन पर बात करती थी. इससे परिवार वालों को शक हुआ कि वह किसी दूसरे लड़के से बात करती है. घटना दिनांक 14 मई की रात्रि 11 बजे जय प्रकाश यादव गांव के सरपंच के घर जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे थे। उसने देखा कि पूजा यादव घर से कुछ दूर कुएं के पास किसी से बात कर रही थी.
Chhattisgarh Balrampur Wife killed on suspicion of affair: जयप्रकाश यादव को शक था कि वह किसी लड़के से बात कर रही है. इससे गुस्सा होकर वह जानवरों के लिए चारा काटने वाली कुल्हाड़ी ले आया और उसके सिर पर वार कर दिया। सिर पर गहरी चोट लगने से उसकी मौत हो गई।
साक्ष्य छुपाने के लिए शव को कुएं में डाला, खुद दी जानकारी
Chhattisgarh Balrampur Wife killed on suspicion of affair: रात में पूजा यादव की हत्या के बाद जयप्रकाश यादव ने अपनी पत्नी रीता यादव, बेटे आशीष और नाबालिग भाई के साथ मिलकर पूजा यादव के शव को कुएं में फेंक दिया. सुबह जब लोगों ने उसका शव कुएं में देखा तो वे खुद डिंडो चौकी पहुंचे और शव मिलने की जानकारी दी.
पुलिस ने तीन आरोपियों को कोर्ट और नाबालिग को बाल न्यायालय में पेश किया। तीन आरोपियों को जेल और एक आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. मामले की जांच में त्रिकुंडा थाना प्रभारी रामनगीना यादव, डिंडो चौकी प्रभारी निर्मल राजवाड़े, एएसआई मरियानुस खलखो, नरेंद्र तिवारी की टीम सक्रिय रही।
मृतका के पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया था
मृतका के पिता ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए शादी के समय पांच लाख रुपये नकद व दो लाख रुपये का सामान देने के बाद फरवरी में आशीष यादव के फोन-पे खाते में 55 हजार रुपये भेजने व एक मोबाइल फोन खरीदने की जानकारी दी थी. पुलिस जांच में दहेज उत्पीड़न का एंगल नहीं मिला। पुलिस ने इसे चरित्र संदेह पर हत्या का मामला मानकर कार्रवाई की है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS