छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

फिल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर तस्करी: 41 लाख के गांजा समेत आरोपी गिरफ्तार, जानिए कैसे नशे की कर रहे थे तस्करी ?

बिलासपुर: ‘पुष्पा’ फिल्म की तर्ज पर गांजा तस्करी कर रहे आरोपी को बिलासपुर पुलिस ने दबोचा है. ये पशु आहार के नीचे 12 बोरियों में 4 क्विटंल गांजा छिपाकर ले जा रहा था. इसी दौरान पुलिस को इसकी भनक लग गई. पुलिस ने जब वाहन की तलाशी ली तो उनके होश उड़ गए.

वाहन में ऊपर के हिस्से में पशु आहार था और नीचे गांजा. जब्त किए गए गांजे की कीमत 41 लाख रुपए (Forty one lakh ganja seized in Bilaspur) बताई जा रही है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के साथ गांजा तस्करी में इस्तेमाल की गई गाड़ी को भी जब्त कर ली है. जब्त किए गए वाहन की कीमत 19 लाख रुपए बताई जा रही है .

ऐसे पकड़ाया तस्कर
बिलासपुर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने कमर कसी है. इसी कड़ी में एसपी पारुल माथुर को सूचना मिली कि बड़े गांजे की खेप बिलासपुर से होकर गुजरने वाली है. इसके बाद पुलिस ने नाकाबंदी करके चेकिंग अभियान शुरु किया. तभी धूमा तिराहे पर एक सफेद रंग की गाड़ी आते दिखी.

पुलिस ने जब गाड़ी को रुकवाया तो ड्राइवर ने गाड़ी तेज कर दी और बैरिकेड्स तोड़कर फदहाखार रोड की तरफ भागने लगा. इसके बाद तुरंत दूसरी टीम को एक्टिव करके गाड़ी के आगे ट्रक खड़ा किया गया. भागने का रास्ता नहीं मिलने पर ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भागने लगा. लेकिन पुलिस की टीम ने उसे दबोच लिया. गिरफ्तार किए गए ड्राइवर ने पुलिस टीम को गांजे के बारे में पूरी जानकारी दी.

बिलासपुर में करता था सप्लाई
तस्कर के मुताबिक उसने पशु आहार की बोरियों के नीचे करीब 60 क्विंटल गांजा जिसकी कीमत 41 लाख रुपए (Forty one lakh ganja seized in Bilaspur) छिपा रखा है. मिनी ट्रक में जो नंबर का इस्तेमाल हो रहा है वो भी फर्जी है. मिनी ट्रक और इसके मालिक ओडिशा के रहने वाले हैं. आरोपी कई महीनों से बिलासपुर मोपका निवासी हरीश साहू और बलौदा निवासी विष्णु सोनी के लिए ओडिशा से गांजा ला रहा है.

इस बार भी वो ओडिशा से दोनों के लिए गांजा ला रहा था, लेकिन पकड़ा गया. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के कबूलनामे के बाद हरीश साहू और विष्णु सोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस की इस कार्रवाई में एएसपी उमेश कश्यप, सीएसपी स्नेहिल साहू, साइबर यूनिट प्रभारी हरविंदर सिंह, एएसआई प्रसाद सिन्हा, नारकोटिक्स टीम समेत सिरगिट्टी थाना के पुलिसकर्मियों का बड़ा योगदान रहा है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button