छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में बिजनेसमैन को कौन मार डाला ? लाश को जलाकर झाड़ियों में फेंकी, हत्या या आत्महत्या में उलझी पुलिस ?

Chhattisgarh Rajnandgaon Businessman half-dead body found: राजनांदगांव शहर की प्रतिष्ठित कंपनी भगवती मेडिकल के डॉ. संतोष खंडेलवाल के बेटे अविनाश खंडेलवाल का जला हुआ शव रेलवे बुकिंग कार्यालय के पीछे सुनसान झाड़ियों के पास मिला।

Chhattisgarh Rajnandgaon Businessman half-dead body found: परिजनों ने जहां हत्या की आशंका जताई है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा व्यवसायी ने आग लगाकर आत्महत्या की है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक अविनाश खंडेलवाल (32) गुरुवार 16 मई की दोपहर बांधा बाजार स्थित अपने चावल मिल से रामाधीन मार्ग स्थित अपने घर लौटा था। वह बांधाबाजार की देखभाल के लिए रोजाना राजनांदगांव से आता-जाता था। चावल फैक्ट्री। इसके बाद शाम करीब 5 बजे वह बिना बताए अपनी एक्टिवा घर से बाहर ले गया।

रेलवे बुकिंग कार्यालय के पीछे झाड़ियों में मिला शव

इसके बाद जब पत्नी ने रात में अवि से मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हुआ. इससे घबराए उसके परिजन और दोस्त उसकी तलाश में निकले, फिर कोतवाली पुलिस को भी सूचना दी गई।

Chhattisgarh Rajnandgaon Businessman half-dead body found: रात करीब 8 बजे रेलवे स्टेशन के पास एक चाबी लगी एक्टिवा खड़ी मिली। आसपास तलाश करने पर रेलवे बुकिंग ऑफिस के पीछे झाड़ियों में अविनाश का जला हुआ शव मिला।

आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है

Chhattisgarh Rajnandgaon Businessman half-dead body found: आशंका जताई जा रही है कि अविनाश ने आग लगाकर आत्महत्या कर ली है. हालांकि अविनाश के घर या घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. जांच में पता चला कि अविनाश और उसके दोस्त रोजाना इसी जगह पर बैठते थे.

अविनाश की शादी करीब 10 साल पहले इंदौर की साक्षी से हुई थी। दोनों की एक बेटी सिया (7) और बेटा समर (5) है। पत्नी साक्षी का कहना है कि अवि आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि अविनाश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और उसकी दवा भी चल रही थी। पुलिस ने परिजनों का बयान ले लिया है.

वह अपने परिवार के साथ रामाधीन मार्ग स्थित आवास में रहते थे, जबकि उनके बड़े भाई और परिवार के सदस्य बसंतपुर में रहते थे। आपको बता दें कि देर रात घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में खंडेलवाल समाज के लोग और शहर के गणमान्य नागरिक मौके पर मौजूद थे.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा

Chhattisgarh Rajnandgaon Businessman half-dead body found: इस मामले में एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button