जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में खुलेआम चल रहा जुआ: फड़ से भागने के दौरान हो चुकी है एक की मौत, आरोप- पुलिस के संरक्षण में खेल

Narmadapuram Gambler Gambling Video: मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में जुआरियों का जुआ खेलते हुए का वीडियो सामने आया है। वीडियो में कई लोग जुआ खेल रहे हैं और टेबल पर नोटों के बंडल और ताश के पत्ते भी नजर आ रहे हैं। जुआरियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस के संरक्षण में ही जुआ खेला जाता है।

वीडियो किस इलाके का और कब शूट किया गया, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लेकिन सूत्रों की मानें तो नसीराबाद, पंचरा, माखननगर थाना क्षेत्र के गनेरा, रजौन क्षेत्र के इटारसी, नर्मदापुरम सहित अन्य गांवों और शहरों से लोग जुआ खेलने आते हैं। यहां नदी किनारे और खेतों में पेड़ों के नीचे 4-5 लोग जुए का अड्डा लगाकर जुआ खेलते हैं। जुए से पहले भी माखननगर थाना क्षेत्र से वीडियो वायरल हो चुके हैं।

अब जो वीडियो सामने आया है उसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग बैठे नजर आ रहे हैं. सुना है कोई 5 हजार की बात कर रहा है, कोई 15-20 हजार की तो कोई 40 की बात कर रहा है.

टीआई ने कहा- हमारे क्षेत्र में जुआ खेलने की इजाजत नहीं दी जा सकती

वीडियो को लेकर माखननगर टीआई राज्यपाल सिंह जादौन का कहना है, ‘फिलहाल हमारे क्षेत्र में जुआ नहीं चल रहा है. कोई पुराना वीडियो हो सकता है. जब से मैं आया हूँ, जुआ खेलना बिल्कुल बन्द हो गया है। वहीं, सूत्रों के मुताबिक, इलाके में रोजाना कुछ जगहों पर जुआ खेला जा रहा है. एसडीओपी संजू पटेल ने कहा, ‘मैं वीडियो दिखवाऊंगा कि यह किस क्षेत्र का है। अगर कोई ताजा मामला होगा तो हम कार्रवाई करेंगे.

फड़ से भागने के दौरान एक की जान चली गई

पिछले साल माखननगर थाना क्षेत्र में ही जुए की फड़ से भागने की कोशिश में एक व्यक्ति की जान चली गई थी. जब वह जुआ खेल रहा था तभी पुलिस पहुंच गई। जिससे जुआरियों व जुआरियों में अफरातफरी मच गई। एक व्यक्ति दौड़ते समय गिर गया था. उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.

जुए-सट्टे और अवैध शराब को लेकर नर्मदापुरम विधायक भी आवाज उठा रहे हैं

विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा नर्मदापुरम में फैल रहे अवैध शराब, जुए और सट्टे के कारोबार को रोकने के लिए आवाज उठा रहे हैं। शहर में अवैध गतिविधियों और शराब, जुआ व सट्टा कारोबार पर कार्रवाई के लिए तीन दिन पहले एसपी से भी मुलाकात की थी। नर्मदापुरम शहर में सट्टेबाजी और आईपीएल सट्टेबाजी भी बड़े पैमाने पर चल रही है. जिन्हें पुलिस पकड़ नहीं पा रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button