छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP के लड़के की छत्तीसगढ़ में मौत: जिम करते वक्त गई जान, हार्ट अटैक से डेथ की आशंका

Raipur Gym Heart Attack Death Case Bhanpuri Third Space Gym: रायपुर के एक जिम में एक्सरसाइज करने के दौरान 17 साल के लड़के की मौत हो गई. लड़का बुधवार सुबह भनपुरी के थर्ड स्पेस जिम में ट्रेड मिल पर दौड़ा था। अचानक वह बेहोश हो गया और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मामला खमतराई थाना क्षेत्र का है.

Raipur Gym Heart Attack Death Case Bhanpuri Third Space Gym: जानकारी के मुताबिक धन लक्ष्मी नगर निवासी सत्यम रहांगडाले (17) मूलत: बालाघाट, मध्य प्रदेश का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि छात्र का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. आशंका जताई जा रही है कि सत्यम की मौत हार्ट अटैक से हुई है।

मुझे जिम ज्वाइन किए हुए कुछ दिन हो गए 

Raipur Gym Heart Attack Death Case Bhanpuri Third Space Gym: थाना प्रभारी शिव नारायण सिंह ने बताया कि सत्यम ने इसी वर्ष 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. परिजनों ने बताया कि सत्यम को बॉडी बिल्डिंग का शौक था। इसलिए उन्होंने जिम ज्वाइन कर लिया. हालाँकि उन्हें जिम जाना शुरू किये अभी कुछ ही दिन हुए थे.

जिम मालिक दीपक सिंह ने बताया कि सत्यम ने जिम में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था. वह कभी-कभार ही जिम आते थे। कुछ देर व्यायाम करने के बाद वह चला जाता था। उनके भाई रोजाना जिम करते हैं. इसलिए सत्यम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. वह खुद ही व्यायाम करते थे। उन्होंने ट्रेनर से भी कुछ नहीं पूछा.

जिम में वर्कआउट करने वालों ने आपबीती बताई

जिम में वर्कआउट करने वाले प्रभात ठाकुर ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे वह जिम में थे. सत्यम अपने भाई के साथ आया था. हर दिन की तरह, सत्यम ने सबसे पहले मेरे सामने ट्रेडमिल पर वर्कआउट करना शुरू किया। करीब 10 मिनट तक दौड़ने के बाद वह नीचे उतरा और आपस में बात कर रहे दो-तीन लड़कों के पास पहुंच गया।

Raipur Gym Heart Attack Death Case Bhanpuri Third Space Gym: तभी अचानक वह गिर गया. तभी जिम में कसरत कर रहे एक दर्जन लोग दौड़ते हुए आये. सत्यम पसीने से लथपथ था. उसे उठाया और पंखे के नीचे ले गया। उसके सिर और चेहरे पर ठंडा पानी छिड़कने लगा. पानी पिलाने की कोशिश की. तब उसके हाथ-पैर कांप रहे थे.

अस्पताल पहुंचने में करीब 1 घंटा लग गया

प्रभात ठाकुर ने बताया कि सत्यम को कई बार आवाज लगाने के बाद भी उसने कोई जवाब नहीं दिया तो उसे नीचे उतारा गया. हमने उसे बाइक पर बिठाया और अस्पताल ले जाने के लिए निकल पड़े. सत्यम का चचेरा भाई उसके साथ था। उन्होंने कहा कि हमें घर पर बताना पड़ेगा. फिर हमने बाइक घुमाई और धनलक्ष्मी नगर में सत्यम के घर पहुंच गए.

घर पर सत्यम की मां और छोटा भाई थे। सत्यम की हालत देख कर दोनों दौड़ कर आये. तुरंत सत्यम को कार में बैठाया और 5 किमी दूर देवेन्द्र नगर स्थित अस्पताल के लिए रवाना हो गए। रास्ते में सत्यम कोई जवाब नहीं दे रहा था।

Raipur Gym Heart Attack Death Case Bhanpuri Third Space Gym: अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टर उन्हें इमरजेंसी में ले गए। आधे घंटे बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टरों ने कहा कि शायद यह दिल का दौरा था। जिम में गिरने के बाद सत्यम को अस्पताल पहुंचने में करीब एक घंटा लग गया।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button