छत्तीसगढ़

अटल बिहारी की जयंती पर तोड़े गए 54 अटल आवास: पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे ने कहा- यह आवास की नहीं, जनता के विश्वास की चोरी है

श्रीकांत जायसवाल,कोरिया। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर महासमुंद जिले के बसना क्षेत्र के ग्राम बंसुला में 54 अटल आवास तोड़फोड़ कर मैदान बना देने का मामला उजागर हुआ. इस पर भाजपा नेता व पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे ने कहा है कि अटल जी तो छत्तीसगढ़ और भारत की जनता के दिल में बसे हुए हैं. यह अटल आवास की चोरी नहीं, जनता के विश्वास की चोरी है. गरीब लोगों के अपने घर के सपने की चोरी है. जिस सरकार ने छत्तीसगढ़ के ग्यारह लाख से अधिक गरीबों के आशियाने का सपना चकनाचूर कर दिया, उस सरकार के राज में 54 अटल आवास की चोरी भला क्या मायने रखती है ?

पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाडे ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब जनता का हक चुराने वालों की सरकार में चोरों को इतनी छूट मिल गई कि वे इतने सारे आवासों को तोड़कर सारा मटेरियल ले गए. एक साल बाद सरकारी व्यवस्था को भनक लग रही है कि जहां समतल भूमि नजर आ रही है, वहां साल भर पहले 54 अटल आवास बने थे. उन्होंने कहा कि यह जनता का सुख चौन चुराने वाले चोरों की सरकार की चोरों से मिलीभगत का सबूत है.

ये नरवा नहीं भ्रष्टाचार है ! कोरिया जिले में बना नरवा सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को दिखा रहा ठेंगा, इनकी नाकामी से फल-फूल रहा भ्रष्टाचार

उन्होंने कहा कि नई राजधानी को अटलनगर से नवा रायपुर बना देने की कुत्सित सोच रखने वाले यह समझ लें कि राज्य निर्माता अटल जी छत्तीसगढ़ की जनता के हृदय में जीवित हैं और सदा रहेंगे. अटल आवास की यह चोरी साबित कर रही है कि रेत से लेकर शराब तक हर क्षेत्र में माफियाराज की सरगना कांग्रेस ही है. इसलिए अटल आवास खुर्द बुर्द हो गए और सरकार सोती रही.

उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में आम जनता का जीना दूभर हो गया है. सूने मकान के सामान तो सामान यहां पक्के मकान तक चोरी हो रहे हैं. चोरी, लूट, हत्या, बलात्कार, भ्रष्टाचार, बेकारी, किसानों की खुदकुशी छत्तीसगढ़ की नई पहचान बन गई है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऐसा नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रहे हैं, जहां, चलते फिरते वाहन को वाहन मकान तक चोरी हो जाते हैं.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button