छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ के इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, 3 दिन में 23 बच्चे मिले कोविड पॉजिटिव, अब मंडरा रहा ओमिक्रॉन का खतरा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित नवोदय स्कूल के 7 और बच्चों की रिपोर्ट RT-PCR टेस्ट में पॉजिटिव आई है. अब 3 दिन में 23 स्टूडेंट कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. अब इन बच्चों पर ओमिक्रॉन के खतरे का डर मंडरा रहा है. तेजी से फैले संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग संक्रमित बच्चों में से 5 फीसदी के सैंपल जीिनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजेगा. फिलहाल सभी संक्रमित बच्चों में सामान्य लक्षण दिखाई दे रहे हैं.

भुपदेवपुर स्थित नवोदय स्कूल में सभी 343 स्टूडेंट के सैंपल लिए गए थे. इन सभी की रिपोर्ट आ चुकी है. संक्रमित गर्ल्स और बॉयज स्टूडेंट्स को अलग अलग हॉस्टल में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक स्टूडेंट्स को निगरानी में रखा गया है. वहीं टीचरों व अन्य स्टाफ के भी सैंपल लिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. हालांकि पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. प्रदेश में रायगढ़ में सबसे ज्यादा एक्टिव केस भी हैं.

MP CORONA BIG BREAKING: कोरोना के बीच अब ओमिक्रोन की एंट्री, विदेश से लौटे 8 लोग मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

CMHO डॉ. एसएन केशरी ने‎ बताया कि स्टूडेंट्स के पेरेंट्स हर‎ रविवार को मिलने के लिए स्कूल‎ के हॉस्टल में आते हैं. 5 दिन पहले कई अभिभावक हॉस्टल आए‎ थे. उसमें से एक अभिभावक‎ संक्रमित मिली है. उनके ही संपर्क में‎ आकर तीनों छात्राओं को सर्दी,‎ खांसी, बुखार हुआ. एहतियातन‎ सभी स्टूडेंट्स का‎ एंटीजन टेस्ट कराया तो पॉजिटिव मिले. ऐसे में देर शाम को‎ स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्टल में जांच शुरू की. सुबह फिर टीम को वहां भेजा गया.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button