सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा कोरोना: 4 जज मिले कोविड पॉजिटिव, इधर 150 कर्मचारी भी संक्रमित
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. अब सभी वर्ग के लोग संक्रमित मिल रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैल गया है. सुप्रीम कोर्ट के 4 जज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट के दो जज कोविड पॉजिटिव आए थे. इनके अलावा रजिस्ट्री के करीब 150 कर्मचारी पॉजिटिव हैं या फिर क्वारंटाइन में हैं.
इस तरह सीजेआई समेत कुल 32 जजों की क्षमता वाली सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बेंच की पॉजिटिविटी रेट चार यानी 12.5% है. CJI जस्टिस एनवी रमना ने मामलों की सुनवाई पर हफ्ते में तीन दिन के लिए रोक लगा दी है. एक मामले की सुनवाई के दौरान CJI ने कहा था कि अब 4-6 हफ्ते तक शारीरिक सुनवाई होना संभव नहीं है.
इसके साथ ही दूसरी लहर की तरह न्यायाधीशों को अपने निवास कार्यालयों से आभासी सुनवाई करने के लिए कहा गया. सुप्रीम कोर्ट के सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को जस्टिस आर सुभाष रेड्डी की विदाई पार्टी के दौरान बुखार से पीड़ित एक जज भी मौजूद था. बाद में उनका रिजल्ट कोविड पॉजिटिव आया.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001