छत्तीसगढ़ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

Lok Sabha Election Voting 2024: छत्तीसगढ़ की 3 और एमपी की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी, ड्यूटी पर तैनात वनकर्मी को हार्ट अटैक, भूपेश बघेल से धक्का-मुक्की

Lok Sabha Election Voting 2024: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। छग की 3 लोकसभा सीटों कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा सीट पर वोटिंग हो रही है। एमपी की 6 सीटों सतना, रीवा, दमोह, खजुराहो, टीकमगढ़ और होशंगाबाद पर भी मतदान जारी है। मतदान को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। कई जगहों पर दूल्हा-दुल्हन ने मतदान किया है।

जानिए छत्तीसगढ़ का हाल

भीषण गर्मी को देखते हुए सुबह 6 बजे से लोगों की लाइन पोलिंग बूथ पर लग गई। लोग बढ़चढ़ कर लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने भी तीनों लोकसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले लोगों से सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करने की अपील की हैं। वहीं, राजनांदगांव में टेड़ेसरा बूथ पर भूपेश बघेल से धक्का-मुक्की हुई।

दूसरे चरण में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 41 प्रत्याशी मैदान में है। इन प्रत्याशियों की किस्मत 52,84,938 मतदाता तय करेंगे। दूसरे चरण की वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने 6567 मतदान केंद्र बनाए हैं। इन मतदान केंद्रों में 10572 BU, 7974 CU और 8661 VVPAT लगाया गया है। सुरक्षा की दृष्टि से कांकेर, मोहला-मानपुर और कोंडागांव के 55 बूथों को शिफ्ट किया गया है। यहां पर अतिरिक्त फोर्स को तैनात किया गया है।

जानिए एमपी का हाल

एमपी के पूर्व मंत्री जयंत मलैया दमोह में मतदान करने पहुंचे, तब मतदान शुरू नहीं हुआ था। इस पर मलैया भड़क गए। खजुराहो में देर से मतदान शुरू होने पर भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा नाराज हो गए। दमोह में ड्यूटी पर तैनात एक वनकर्मी को हार्ट अटैक आ गया। रीवा, सतना, दमोह और नर्मदापुरम में कुछ जगह ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया। बॉलीवुड एक्टर आशुतोष राणा ने नरसिंहपुर के गाडरवाड़ा में वोट डाला।

एमपी की इन 6 सीटों पर 1 करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। जिनके घर शादी का कार्यक्रम है, वे मतदाता बिना लाइन में लगे वोट कर सकेंगे। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा।

दूसरे चरण में 6 सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार सतना लोकसभा सीट पर 19 हैं। वहीं, सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर हैं। दूसरे चरण की 6 सीटों में 13 जिलों के 47 विधानसभा क्षेत्र आते हैं।

चुनाव के लिए 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। सभी सीटों के लिए 12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें संवेदनशील बूथ 2,865 और अति संवेदनशील बूथ 178 हैं।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button