Kabirdham wedding procession car caught fire: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से बारात आने के दौरान शादी की धूमधाम के बीच उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब बारात की गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया और वह जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि सभी बारातियों ने कूदकर अपनी जान बचा ली।
दरअसल, घटना कबीरधाम जिले के बाजार चारभाठा के तातिक्सा गांव की है। यहां छेदावी परिवार में एक लड़के की शादी हो रही थी. गुरुवार की शाम दूल्हा-दुल्हन बारात लेकर टाटीकसा गांव से बेमेतरा जिले के बटवा गांव जाने की तैयारी कर रहे थे। बारात को विदाई देने के लिए पूरा गांव गाजे-बाजे के साथ गांव के बाहर आया। बारात में जाने के लिए 50 से अधिक बुजुर्ग और बच्चे माजदा ट्रक पर सवार हुए.
इसी बीच ड्राइवर ने जैसे ही ट्रक स्टार्ट करने के लिए चाबी घुमाई और स्विच दबाया, ट्रक में आग लग गई और आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. आग का पता चलते ही पीछे बैठे सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग ट्रक से कूदकर दूर खड़े हो गये। कुछ ही देर में ट्रक जलकर राख हो गया।
आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी. शादी के सीजन को देखते हुए वाहन मालिक लगातार वाहनों की बुकिंग ले रहे हैं। मालिक और ड्राइवर लगातार वाहन का उपयोग कर रहे हैं, जिसके कारण वाहन गर्म हो जाता है और शॉर्ट सर्किट का शिकार हो जाता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS