शिक्षास्लाइडर

MP में बदलेगा कुलपति का पदनाम: उच्च शिक्षा मंत्री ने की घोषणा, जानिए किस नाम पर बन रही सहमति ?

इंदौर। मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों में कुलपति (Vice Chancellor) का पदनाम बदलकर कुलगुरू किया जाएगा. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने इसकी घोषणा की है.

एक कार्यक्रम में शामिल होने इंदौर पहुंचे मंत्री मोहन यादव ने कहा कि कुलपति के पदनाम में बदलाव का प्रस्ताव जल्द ही मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री और राज्यपाल को भेजा जाएगा. इसके अलावा नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों में नए कोर्स भी शुरू किए जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- BREAKING: युवा चेहरे को मिली ‘BJP महामंत्री’ की जिम्मेदारी, जानिए हीरा सिंह श्याम ने कैसे मारी बाजी ? 

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने बताया कि कुछ दिनों पहले विद्वानों की बैठक में चर्चा के दौरान कुलपति (Vice Chancellor) का पदनाम बदलने का प्रस्ताव आया था. इस पर चर्चा में सभी ने सहमति जताई थी, अब इसे लेकर उच्च शिक्षा विभाग एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है. जल्द ही प्रस्ताव को मुख्यमंत्री और राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

इसे भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में प्रिंसिपल की कारतूत: कहा- तुम जैसी लड़कियां ही लड़कों को बिगाड़ती हैं, बिना कपड़ों के ही आ जाओ स्कूल, FIR दर्ज 

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री मोहन यादव (Higher Education Minister Mohan Yadav) ने बताया कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक कोर्स शुरू किए जा रहे हैं. ताकि छात्र अपनी रुचि के हिसाब से विषयों को चुनकर अपनी स्कील्स को बेहतर करें और रोजगार पा सके.

इसे भी पढ़ें- India vs England 4th Test: टीम इंडिया को 50 साल बाद मिली जीत, इंग्लैंड को सीरीज के चौथे मैच में 157 रनों से हराया 

इसे भी पढ़ें- बूस्टर शॉट: भारत में नागरिकों को Corona Vaccine की दूसरी डोज नहीं लग पाई, इधर एक्सपर्ट ने चौथी डोज की बता दी जरूरत 

Show More
Back to top button