जुर्मस्लाइडर

MP में मौत का खौफनाक कुआं: खेत पर खेल रहे थे बच्चे, कुंए में डूबने से दोनों की मौत, गांव पसरा मातम

2 children died due to drowning in Bansa village of Sagar: सागर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जयनगर थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बांसा गांव निवासी 10 और 11 वर्षीय दोनों किशोर गांव के समीप ही खेत में खेलने गए थे. खेलते-खेलते दोनों बच्चे बिना ढके खेत में बने कुएं में नहाने चले गए. दोनों बच्चे कुएं में डूब गए. काफी देर तक जब दोनों का पता नहीं चला तो परिजनों ने आसपास दोनों की तलाश शुरू की.

अनूपपुर में दंगा भड़काने की कोशिश! हिंदू धर्म की शोभायात्रा में दानिश खान ने की टिप्पणी, लिखा- मस्जिद के बाहर मुजरा, अब मांगी माफी

इसी बीच कुएं के बाहर बच्चों के कपड़े देखे तो परिजनों को शक हुआ और कुएं में देखा तो दोनों बच्चों के शव नजर आए. हादसे के हालात को देखकर लग रहा है कि जब दोनों किशोर डूबे तो आसपास कोई नहीं था. इसलिए दोनों के डूबने की किसी को भनक तक नहीं लगी.

जीजा-साली के इश्क में कत्ल: 2 साल से साली से था पति का अफेयर, गुस्से से लाल वाइफ ने काट डाला गला

जब काफी देर तक बच्चे नहीं दिखे और परिजनों ने ढूंढा तो बच्चों की मौत हो चुकी थी. हादसे की जानकारी मिलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई . इलाके में मातम का माहौल हो गया. दोनों बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

हादसे के वक्त कोई मौजूद नहीं था

जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र के बांसा गांव में एक खेत में बने कुएं में दो नाबालिग लड़कों के डूबने की सूचना मिली थी. घटना की जानकारी होते ही थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों के शवों को कुएं से बाहर निकाला.

सनकी आशिक और GF का कत्ल: गर्लफ्रेंड का मर्डर करने वाले सिरफिरे आशिक का कबूलनामा, जानिए क्यों उतारा था मौत के घाट ?

प्रथम दृष्टया बच्चों की मौत कुएं में डूबने से हुई है. खेत में बना कुआं बिना ढक्कन का था. फिलहाल मामले को लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. मर्ग कायम कर मामले की जांच में लिया गया है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button