जुर्मस्लाइडर

MP में चोरी के इल्जाम में सजा-ए-मौत: ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, लाश यहां लगा दिए ठिकाने

Accused killed in Khandwa of Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक युवक पर चोरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने तालिबानी सजा दी. युवक को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. दरअसल, चना चोरी करते रंगे हाथों पकड़े गए युवक की ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर दी.

ये कैसी जल्लाद दादी है ? पोते की चाह में पोती का कत्ल, 15 दिन की मासूम को कुएं में फेंका, पढ़िए खौफनाक मंजर

पिटाई करने के बाद छोटा चायगांव के पास नाले के किनारे फेंक दिया. अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. हालांकि पुलिस की ओर से हत्या का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है. मृतक युवक के परिजनों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

BJP नेता की हत्या से सनसनी: 7 कातिलों ने बाप-बेटे पर किया हमला, एक मौत और दूसरा घायल, सभी कातिल फरार

नाले के किनारे मिला शव शहर के मोघाट थाने के पीछे शकर तालाब इलाके में रहने वाले 25 वर्षीय फिरोज की हत्या कर दी गई है. दरअसल, फिरोज रविवार को छोटी छैगांव के पास एक नाले के किनारे अधमरी हालत में पड़ा मिला.

ग्रामीणों ने उसे देखा और पुलिस को सूचना दी। छैगांवमाखन थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस फिरोज को जिला अस्पताल ले गई और रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

Surya Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानिए कहां लगेगा सूतक ?

पुलिस ने फिरोज के परिजनों को ट्रेस कर घटना की जानकारी दी. परिजनों ने छैगांवमाखन थाने पहुंचकर थाना प्रभारी राधेश्याम मालवीय को बताया कि ”ग्रामीणों ने उनके पुत्र की हत्या कर दी.” वह चोरी नहीं करता था, वह दरवाजे-खिड़की बनाने और वेल्डिंग का काम करता था. उसे बांध कर पीटा गया, उसकी हत्या करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

8 से अधिक अपराध दर्ज थे

फिरोज ने लव मैरिज की थी. उसके परिवार के सदस्य खानशहावली कॉलोनी में रहते हैं. मोघाट थाने के पीछे शकर तालाब इलाके में फिरोज अपनी पत्नी के साथ रहता था। उसका शहरी क्षेत्र के थानों में आपराधिक रिकॉर्ड है. उसके खिलाफ मारपीट व अन्य के करीब आठ मामले दर्ज हैं.

कुछ समय पहले ही उनके खिलाफ धारा 377 के तहत मामला भी दर्ज किया गया था. इधर यह बात भी सामने आई है, फिरोज के साथ तीन युवक शाहरुख, आबिद और पाड़ा भी थे. तीनों भी बीती रात से लापता हैं. इससे उन पर पुलिस का शक गहरा गया है. इन तीनों की भी तलाश की जा रही है.

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001

Show More
Back to top button