छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़: जान बचाकर भागे नक्सली, हमले की साजिश विफल; बंदूक सहित अन्य सामान बरामद

विस्तार

छत्तीसगढ़ के कांकेर से लगते महाराष्ट्र बॉर्डर पर देर रात सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से चली फायरिंग के बाद नक्सली जान बचाकर वहां से भाग निकले। जवानों ने सर्चिंग के दौरान मौके से बंदूक, पिस्तौल सहित अन्य सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि नक्सली किसी हमले की साजिश में वहां पर एकत्र हुए थे। मुठभेड़ गढ़चिरोली जिले के पेरमिली थाना क्षेत्र में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर रविवार शाम को महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल टीम को रवाना किया गया था। देर रात करीब एक बजे टीम छत्तीसगढ़ से लगते भामरागढ़ के वेडमपल्ली के जंगलों में पहुंची तो घात लगाए नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इस पर जवानों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद नक्सली अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। 

इसके बाद जवानों ने जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। इसमें भरमार बंदूक, पिस्तौल, वॉकी-टॉकी समेत दैनिक उपयोगी की सामग्री बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि मौके पर करीब 20 से 25 नक्सली मौजूद थे। भूमकाल सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने बड़े हमले को अंजाम देने की साजिश रच रखी थी, लेकिन पुलिस के जवानों ने इसे विफल कर दिया। नक्सल विरोधी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल की देखरेख में हुई। 

Source link

Show More
Back to top button