छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: क्लास 12 और 10 के टॉपर्स को सरकार ने कराई हेलीकॉप्टर की मुफ्त सवारी

हाइलाइट्स

छत्तीसगढ़ में कक्षा 12 और कक्षा 10 के टॉपर्स को राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर की सवारी करवाई.
छत्तीसगढ़ में लगभग 10 लड़कियों ने हेलीकॉप्टर से सफर का अनुभव लिया.
हेलीकॉप्टर की सवारी भी छात्रों को शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल के कारण छत्तीसगढ़ में कक्षा 10 और 12 की 10 लड़कियों ने शनिवार को हेलीकॉप्टर से आसमान का नजारा लिया. राज्य में टॉप करने वाली लड़कियों को हेलीकॉप्टर की सवारी करने का ये अवसर मिला. परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी का मौका देने की सीएम बघेल की घोषणा करने का मकसद राज्य में शिक्षा को बढ़ावा देना है. उनका मानना है कि हेलीकॉप्टर की सवारी भी छात्रों को अपनी शिक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित कर सकती है.

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक हेलीकॉप्टर की सवारी करने वाली छात्राओं ने कहा कि हमें हेलीकॉप्टर की सवारी करके वास्तव में अच्छा लगा. यह पहली बार था जब हमने हेलीकॉप्टर की सवारी की थी. इससे दूसरे छात्रों को भी अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. हमारे माता-पिता भी उत्साहित थे. छत्तीसगढ़ की सरकार को लगता है कि हेलीकॉप्टर पर सवारी करने के लिए बच्चों की इच्छा को भुनाकर वह राज्य के छात्रों को पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेकित करने में सफल हो सकती है.

छत्तीसगढ़ः साधु के भेष में थे 3 शख्‍स, बच्‍चा चोर के शक में भीड़ ने कर दी जमकर पिटाई

छत्तीसगढ़ में कक्षा 12 और कक्षा 10 के जिन टॉपर्स को राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर की सवारी करवाई, उसके बारे में मई में सीएम भूपेश बघेल ने वादा किया था. उन्होंने तब कहा था कि राज्य के स्कूलों में परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी करवाई जाएगी. राज्य मंत्री प्रेमसाई सिंह टेकामो ने इस मौके पर कहा कि ये कार्यक्रम छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए है. सीएम बघेल ने घोषणा की थी कि कक्षा 10 और 12 में टॉप करने वाले छात्रों को हेलीकॉप्टर की सवारी करवाई जाएगी. इस वादे को पूरा किया गया.

Tags: Chhattisgarh news, Helicopter, Raipur news, Students

Source link

Show More
Back to top button